Home > मध्य प्रदेश > विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीएल में हुए कई कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीएल में हुए कई कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनसीएल है कटिबद्ध:गुणा धर पाण्डे
अमित पान्डेय जिला सिंगरौली
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ;एनसीएल में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी मुख्यालय मेंआयोजित समारोह मेंनिदेशक ;तकनीकी संचालनद्ध श्री गुणाधर पांडेय बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक ;तकनीकी परियोजना एवं योजना पीण्एमण् प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। प्लास्टिक पल्यूशन् की थीम पर इस वर्ष आयोजित पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि कोयला खनन एक ऐसा उद्योग हैजिससे पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। लिहाजा एक जिम्मेदार कॉरपोरेट सिटिजन के रूप में एनसीएल की हमेशा यह कोशिश रहती है कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु तय जिम्मेदारियों से अधिक योगदान दिया जाए। मिसाल के तौर पर कंपनी सालाना कोयला खनन हेतु लगभग 28 हजार हेक्टेयर जमीन काटती है और कंपनी का प्रयास यह होता है कि उसके दोगुने क्षेत्र में पौधारोपण किया जाए।पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी हर वर्ष लगभग तीन लाख साठ हजार से अधिक पौधे लगाती है। वायु प्रदुषण कम किए जाने एवं पर्यावरण संरक्षण के नए मानकों को पूरा किए जाने हेतु कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की तफसील से चर्चा उन्होंने अपने उद्बोधन में की।निदेशक तकनीकीपरियोजना एवं योजना पीण्एमण् प्रसाद ने इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक ;सीएमडी सिन्हा के संदेश का वाचन किया। पर्यावरण संरक्षण को जन जागरूकता अभियान बनाए जानेतथा समाज को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त किए जाने की अपील सहित कंपनी की विभिन्न कोयला परियोजनाओं हेतु डस्ट स्विपिंग मशीन एवं मिस्ट स्प्रे सिस्टम की खरीदारीतथा वायु प्रदूषण की निगरानी हेतु सीण्एण्एण्क्यूण्एमण्एस संयंत्र चालू वित्त वर्ष के अंत तक स्थापित किए जाने जैसी भावी योजनाओं का जिक्र उनके संदेश में रहा।कार्यक्रम में कंपनी कर्मियों ने पर्यावरण की रक्षा एवं उसमें यथासंभव सुधार और पारिस्थितिकी तंत्र सहित प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति संजीदा रहने का संकल्प लिया। साथ ही मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि एवं महाप्रबंधकगण ने कंपनी मुख्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कंपनी मुख्यालय के सभी महाप्रबंधक एवम विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों.कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। महाप्रबंधक ;पर्यावरण दिवाकर श्रीवास्तव की अगुआई में पर्यावरण विभाग की टीम ने कार्यक्रम के आयोजन एवं संयोजन में अहम भूमिका निभाई। कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *