Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी के मैत्री सभागार में पर्यावरण संरक्षण के तहद हुए कार्यक्रम

एनटीपीसी के मैत्री सभागार में पर्यावरण संरक्षण के तहद हुए कार्यक्रम

अमित पान्डेय जिला सिंगरौली विंध्य नगर
*प्रदूषण एवं पालीथीन के खिलाफ लड़ेंगे जंग*
एनटीपीसी विन्ध्याचल के अधिकारी एवम कर्मचारी एवं नगर वासी मिलकर प्रदूषण उन्मूलनए पर्यावरण संरक्षण तथा पोलीथिन के कम.से.कम उपयोग के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे । पर्यावरण सरक्षण तथा संवर्धन के लिए एनटीपीसी विन्ध्याचल द्वारा समय.समय पर पौधरोपण के साथ.साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं । इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मैत्री सभागार में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मनोज सक्सेना मौजूद रहे । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विन्ध्याचल के समूह महाप्रबंधक अजित कुमार तिवारी के साथ महाप्रबंधक प्रचालन जीण् प्रजापति एवम महाप्रबंधक अनुरक्षण एके घोष उपस्थित थे । इस अवसर पर अपने उद्बोह्दन में कार्यकारी निदेशक सक्सेना ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता तभी सार्थक हो सकती है जब हम सब मिलकर पर्यावरण को प्रदूषित होने एवं इसके संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि पोलीथिन पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं परन्तु कहीं.कहीं प्लास्टिक के उपयोग का कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा कि ह्रदय के आपरेशन के दौरान लगने वाले कैथोलिक केवल प्लास्टिक के ही लगाए जाते हैं । इसके अतिरिक्त बड़ी सर्जरी में भी प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है जो जीवन को बचाने का कार्य करता हैं । सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण सरक्षण के लिए अभी भी बहुत कुछ किये जाने की आवश्यकता है जिससे भावी पीढी को हम शुद्ध हवा एवं हरियाली दे सकें । उन्होंने सभी लोगों को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विन्ध्याचल के समूह महाप्रबंधक एके तिवारी ने कहा कि पर्यावरण सरक्षण एवं संवर्धन के लिए विन्ध्याचल द्वारा कई कार्य किये गए हैं । उन्होंने कहा कि आवासीय परिसर को पोलीथिन मुक्त बनाए जाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत आवासीय परिसर की सबी दुकानों में पोलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित होगा । तिवारी ने मानव संसाधन प्रमुख उत्तम लाल से अनुरोध किया की वे इस दिशा में अभियान चलाकर इसे पूर्ण करें । तिवारी ने यह भी कहा कि जो दुकानदार समझाइश के बाद भी पोलीथिन का उपयोग करते मिलेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी । समूह महाप्रबंधक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और पहल करते हुए आवासीय परिसर से निकलने वाले कचरे के समुचित उपयोग के लिए सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है जिससे आवासीय परिसर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे का समुचित उपयोग हो सकेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक प्रचालन गीण् प्रजापति ने निदेशक प्रचालन का पर्यावरण दिवस का सन्देश का वाचन किया । कार्यक्रम में महाप्रबंधक अनुरक्षण घोष ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ पोलीथिन के कम.से.कम उपयोग एवं नगर परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर पर्यावरण के निर्माण की वचनबढता की शपथ दिलाई । इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में विन्ध्याचल के पर्यावरण विभाग के राख उपयोग एवं ईण्एमजी के अपर महाप्रबंधक मुनीश कुमार जैन ने विन्धयाचल पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रमों की कड़ी में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पर्यावरण विभाग द्वरा विभिन्न विषयों पर विभिन्न वर्गों की अलग.अलग प्रतियोगिताएं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक वित्तए आरण्एम्ण् आर्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं सुश्री संगीता कौशिक महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री वीके गर्ग ए मानव संसाधन प्रमुख उअत्तम लाल एवम वरिष्ठ कमान्डेंट दयाशंकर के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद रहे ।
न्यूज़ नम्बर 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *