Home > मध्य प्रदेश > एनसीएल सिंगरौली में सीआईएसएफ का 52 वा स्थापना दिवस मनाया गया

एनसीएल सिंगरौली में सीआईएसएफ का 52 वा स्थापना दिवस मनाया गया

मध्य प्रदेश। जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली में सीआईएसएफ का 52 वा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर के मुख्य अतिथि श इंद्रजीत सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर अम्लोरी द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर कमांडेंट सुब्रत जा,डिप्टी कमांडेंट वरुण पांडे, सचिन पाटिल माइंस मैनेजर, के के श्रीवास्तव स्टॉफ ऑफिसर उत्खनन और एन सी एल अमलोरी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इंदरजीत सिंह ने बताया की सीआईएसफ के आने से अमलोरी खदान मे जो भय का वातावरण था वो समाप्त हो गया है। अब यह एन सी एल की सबसे सुरक्षित खदानो मे गिनी जाती है. सी आई एस फ के जवानों ने जिस तरह कोल कल्चर को अपनाया है वो बहुत ही काबिले तारीफ है। मै आशा करता हु सी आई एस फ भविष्य मे ऐसे ही बुलदियों को छुती रहे। सुब्रत झा ने बताया की आज सीआईएसफ 52 साल का हो गया है। और इन 52 सालो मे सीआईएसफ के काफ़ी जवानों ने कर्तव्य के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया है.आज सीआईएसफ की तैनाती सभी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सभी एयरपोर्ट, ताजमहल, दिल्ली मेट्रो मे है और करीब 06 साल से एन सी एल अमलोरी की सुरक्षा कर रही है.सीआईएसफ जवानों के साहस और जज्बे को पुरे राष्ट्र ने सराहा है.सीआईएसफ के 52 वे स्थापना दिवस पर झा ने सभी बल सदस्यों को बहुत बहुत सुभकामनाये दी। सीआईएसफ स्थापना दिवस- 2021 के अवसर पर बल महानिदेशक द्वारा सुब्रत झा को उत्कृष्ट कार्य के लिये डी जी डिस्क प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *