Home > मध्य प्रदेश > नगर निगम की एक नई पहचान, गॉधी जंयती पर सिंगरौली, में एतिहासिक स्वच्छता रैली का आयोजन

नगर निगम की एक नई पहचान, गॉधी जंयती पर सिंगरौली, में एतिहासिक स्वच्छता रैली का आयोजन

सिंगरौली । महापौर ने स्वच्छता का शपथ दिला स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडीसिंगरौली गॅाधी जयंती के सुभ अवसर पर ऋगि ऋषि के पावन धरती पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभी चारो जोनो बैढ़न, मोरवा, नवजीवन विहार, एवं ग्रामीण जोन से स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें गॉधी के स्पप्न को पूरा करने का जीता जागता उदाहरण दिखा हलाकि यह एक संकेतिक रूप में था फिर भी इसे धरातल में उतारने की प्रतिबंद्धता है, स्वच्छता रैली निकालकर शहर के रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना है। सिंगरौली के इतिहास में आज तक गॅाधी जयंती के अवसर पर समाज के हर वर्ग संस्थाऐ प्रतिष्ठानों सभी अपने अपने तरीके से अपने अपने कार्य परधि में अपना अपना कार्य प्रदार्षित करते थे। लेकिन आज नगर पालिक निगम ने एक सतत् एवं संम्पूर्ण प्रयास कर सभी वर्ग संस्थाओं छात्रो, व्यापर मण्डल, सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को एक साथ एक मंच पर लाकर पूरे सिंगरौली ही नही बल्कि पूरे भारत को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया। आज शहर के सभी वर्ग प्रतिष्ठानो जैसे प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन केन्द्र, आईटीआइ, पॉली टेक्नीक, एनसीएल, ब्रम्हकुमारी, विष्वविद्यालय, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन, की महिला स्वसहायता समूह, एनजीओ, बैंक,बेटी बचाओ बेटी पढ़ओं शासकीय महाविद्यालय बैढ़न, नर्सिग कालेज, एसएफ के जावानों इत्यादि ने अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर बखूबी भागीदारी निभाई। यही भागीदारी हम नगर पालिक निगम के जनमानस के इस स्वच्छता रैली द्वारा धारातल उतारने की एवं शहर की मानसिकता वा, स्वच्छता के प्रति उनकी स्वरूचिता लाने का सतत् प्रयास कर रहे है। एनसीएल एवं ब्रम्हकुमारी के द्वारा बड़ी गाड़ी में स्वच्छता की झाकी भी निकाली गई। निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला 5 वॉ स्थानः- स्वच्छ भारत मिश न के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में नगर पालिक निगम सिंगरौली को देश में 51 वॉ स्थान तथा प्रदेश में 12 वॉ स्थान प्राप्त किया जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में देष में 23 वॉ तथा प्रदेश  में 5 वॉ स्थान प्राप्त किया था साथ स्वच्छ भारत मिशन 2018 का प्रतिस्पर्धा पुरस्कार आगामी 4 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

महापौर ने दिलाई स्वच्छता की शपथः

सभी स्वच्छता रैलियों को स्थानीय चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में पहुचने के बाद महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार ने स्वच्छता की शपथ के साथ साथ पालीथीन मुक्त की शपथ दिलाते हुए कहां कि इस बात से इनकार नही किया जा सकता है कि स्वच्छता के नाम पर अनेक चुनौतियों के बावजूद भी नगर निगम सिंगरौली अपने कर्तत्य के पीछे हटा नही आगे मुहिम लकर बड़ता रहा सभी का अच्छा सहयोग मिला। जिसका परिणाम जहां प्रदेश में हम आज 5 वे स्थान पर है वही अपने देश में 23 वे स्थान पर है यह श्रेय शहर के पूरे नगरवासियों व्यवसायियों समाजिक संगठनों, कालेजो, के साथ साथ विद्यालयो के स्टाफ के साथ साथ छात्र छात्राओ का योगदान रहा।

नगर निगम को टाप 10 में लाने में जन प्रतिनिधियों का साथ साथ कलेक्टर का रहा संक्रिय योगदानः-

कम संसाधन के वाबजूद भी नगर निगम सिंगरौली की पहचान स्वच्छता के साथ साथ सीएम हेल्पलाईन समाधान एक दिवस, संबल योजना में भी उतकृष्ट कार्य कर अपनी एक नई पहचान बनाया है । इस मुकाम तक ले जाने में महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार अध्यक्ष श्री चंन्द्रप्रताप विष्वकर्मा के साथ साथ सभी पार्षद गणो के साथ साथ कलेक्टर  अनुराग चौधरी का संक्रिय योगदान एवं कुशल मार्गदर्शन के चलते आज जहां नगर निगम सीएम हेल्प लाईन में प्रदेश  स्तर पर 14 वार प्रथम स्थान पर रहा कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त नगर निगम के महापौर श्रीमती खैरवार एवं नगर निगम आयुक्त  शिवेन्द्र सिंह को दिया । जाकर उतकृष्ट कार्य के लिए संम्मनित किया गया।आज के रैली के दौरान मेयर इंन काउसिल के सदस्य श्री देवेष पाण्डेंय, वीनिता कुशवाहा, नगर निगम के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम नागश सिंह, पार्षद दल नेता संजीव अग्रवाल, डीएन शुक्ला, मधु शर्मा, एल्डर मैन सीमा जयषवाल, समाजसेवी सुंदर साह, सुरेश शर्मा, आशा यादव, रमेश कुशवाहा, आशा गुप्ता, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस,सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय, स्वच्छता समान्यक अमित सिंह, सीटी मैनेजर संदीप मिश्रा, महाविद्यालय के वरिष्ठ व्यख्याता वीणा शामिल, अवनीश दुबे, सहित एसडी सिंह,हरिदास गुप्ता, मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *