Home > मध्य प्रदेश > सिंगरोली मध्य प्रदेश समाचार

सिंगरोली मध्य प्रदेश समाचार

अब बच्चों पर बरसे तो मिलेगी प्रसाद रूपी सजा
अमित पांडेय अवध की आवाज
सिंगरौली बैढ़न | जिला परियोजना समन्वयक से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रमुख सचिव मध्यप्रदेष शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देष के परिपालन में एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चो के अधिकारो से जोड़े प्रावधानो में एक महत्वपूर्ण प्रावधान बच्चे को शारीरिक दण्ड और मानषिक उत्पीड़न नर प्रतिबंध से संबंधित है इस प्रावधान का कड़ाई से जहां पालन करने एवं स्कूलो में बच्चो की षिकायतों के लिए एक षिकायत पेटी रखे जाने का निर्देष दिये गए है।यदि शालाओं कतिपय षिक्षको द्वारा बच्चो को शारीरिक दण्ड देकर यदि प्रताड़ित किए जाने की घटना सज्ञान में आती है तो या उन्हे मानषिक रूप से प्रताड़ित करने की षिकायत प्राप्त होगी तो इसकी त्वारित जॉच कर दोषी के विरूद्ध दण्डआत्मक कार्यवाही होगी।
शिवेंद्र सिंह ननि आयुक्त द्वारा सफाई का किया गया अवलोकन
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | नगर निगम के आयुक्त सीवेन्द्र सिंह के द्वारा आज प्रातः शहर के विभिन्न गलियों में जाकर सफाई व्यवस्था के साथ साथ घर घर में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों एवं स्वाच्छता निरीक्षकों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये गए।श्री सिंह के द्वारा जहां वार्ड क्रमांक 39 षिवाजी कप्लैक्स की सफाई व्यवस्था के साथ साथ कप्लैक्स में पड़ी गिटी को हटवाया गया वही वार्ड क्रमांक 17 बस्ती में नालियों की सफाई और किटनाषक दवाओं का छिड़काव कराया गया तथा वार्ड क्रमांक 40 में पहूचकर कई गलियों में सफाई व्यवस्था का जायजा जिलया गया।इसके बाद मंल्हार पार्क में कम्पोस्टिंग मषीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी. उपाध्याय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री आर.के. जैन, स्वाच्छता नोडल अधिकारी संतोष पाण्डेय, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये आदि उपस्थित रहे।
अधिक से अधिक दर्ज कराए सिटीजन फीड बैंक-:ननि कमिश्नर
अमित पान्डेय
सिंगरौली बैढ़न | स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 आज से प्रारंभ हो गया है हम सभी एकजुट होकर सिटीजन फिडबैक अधिक से अधिक दर्ज कराए उक्त आशय का निर्देश आज नगर निगम के आयुक्त सीवेन्द्र सिंह के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में निगम को देष एवं प्रदेष में प्रथम स्थान पर लाने हेतु निगम के अधिकाकरयों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर रणनिति तैयार की गई।वही सभी को स्वाच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूकता एवं उत्साह पैदा करने हेतु वार्डवासियों से आग्रह करने हेतु तथा निगम के स्वच्छता लक्ष्य को पूरा करने में सहायता प्रदान करने हेतु जिम्मेदारियां सौपी गई।विदित हो कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 भारत के 4041 नगरियं निकायों एवं 62 छावनी क्षेत्र को सम्मलित करते हुये लगभग 40 करोड़ जनता से इन दो माहो में संम्पर्क करेगे।अभी तक 49 लाख नागरिको द्वारा सिटीजन एप डाउनलोड किया है एवं 43 लाख षिकायते प्राप्त हुई है सरकार द्वारा 1400 व्यक्तियों को स्वाच्छता सर्वे हेतु प्रषिक्षित किया गया है जो क्षेत्रो का मूल्याकांन करेगे जो आज प्रारंभ हो गया है।निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा शहर के आम जन से अपील किया है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य समय देवे तथा स्वाच्छता सर्वेक्षण में पिछले वर्ष की तुलना में हमारे कार्यो को स्वच्छ भारत 2018 स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक प्रक्रिया में सहयोग कर अधिक से अधिक अंक दिलाने में भगीदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *