Home > मध्य प्रदेश > बाढ से प्रभावित गांवो मे पंहुच कर दवायें वितरित

बाढ से प्रभावित गांवो मे पंहुच कर दवायें वितरित

बाराबंकी। घाघरा नदी का जल स्तर घटने के साथ सरांय सुर्जन व भौंरीकोल गांवो मे नदी का कटान जारी हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग सिरौलीगौसपुर की टीम अधीक्षक डाक्टर सन्तॅष सिंह के निर्देश के क्रम मे बाॅध पर व बाढ से प्रभावित गांवो मे पंहुच कर दवायें वितरित किया है। बताते चले कि एल्गिन पर घाघरा नदी खतरे के निशान से 7 से0 मी0 नीचे बह रही है। नदी का जल स्तर घटने पर ही जमीनो की कटान की विनाश लीला घाघरा माई शुरू करती है। एल्गिन चरसडी बांध के तरफ का पानी सीधा टेपरा भौंरीकोल सरांय सुर्जन बघौली की तरफ महीनो से किये हुये है जिसके चलते जंहा एक तरफ टेपरा गांव का आस्तित्व समाप्ति की कगार पर पंहुॅच गया है वही नदी का जब जब जलस्तर घटता है तब तब नदी कटान बढाकर जमीने लीलने लगती है। बाढ प्रभावितो का कहना है कि उनके पास खाने की भी समस्या है। जितनी बाढ राहत सामग्री दी जाती है वह पर्याप्त नही है लम्बे परिवार वालों को ऊॅट के मुॅह मे जीरा कहा जा सकता है। तहसीलदार अखिलेश कुमार ने बताया है कि कानून गो लक्ष्मी नरायन त्रिवेदी व लेखपाल अजय रावत विकाश मिश्रा को बाढ प्रभावित गांवो पर सतर्क दृष्टि रखने व प्रभावितों की हर संम्भव मदद करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *