Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली में क्वालिटी सर्किल कार्यक्रम का आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में क्वालिटी सर्किल कार्यक्रम का आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक, बसुराज गोस्वामी द्वारा किया गया । इस अवसर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक(ईँधन प्रबंधन), बी एन झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक ( ऐश हैंडिलिंग), एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा), सहित अन्य अपर महाप्रबंधक गण रहे। क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम के मुख्य निर्णायक श्री आरिफ हुसैन खान, आंतरिक निर्णायक डी. सी. गुप्ता (अपर महाप्रबंधक सीएचपी) एवं श्री जगदीश प्रसाद (अपर महाप्रन्धक सेफ्टी ) ने सभी प्रतिभागियों के कार्यो की सराहना की एवं उपयोगी सुझाव दिए। एनटीपीसी कर्मचारी क्वालिटी सर्किल की चार टीमों ने भाग लिया जिसमें कर्मचारी क्वालिटी सर्किल की “निदान एलक्यूसी” (सी. एण्ड आई.) प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर टीम “उत्प्रेरक” केमिस्ट्री विभाग एवं तृतीय स्थान पर टीम “संजीवनी वारीयर्स” रही।
संविदा कर्मचारी की टोटल छः टीमों ने भाग लिया, जिसमें “प्रयास” (सी. एण्ड आई.) प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर टीम “क्रिएटिव” केमिस्ट्री विभाग एवं तृतीय स्थान पर टीम “स्नेहक” ऑपरेशन विभाग रही। क्वालिटी सर्किल समापन कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी एवं सभी महाप्रबंधक की उपस्थित में विजयी टीमों को प्रोत्साहन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन मनीष सोनी , उप महाप्रबंधक , सूचना तकनीकी एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *