Home > मध्य प्रदेश > ग्राम पंचायत-काम,मझौली, तियरा व चाँचर की शासकीय विद्यालयों मे स्वच्छता अभियान

ग्राम पंचायत-काम,मझौली, तियरा व चाँचर की शासकीय विद्यालयों मे स्वच्छता अभियान

अमित पान्डेय

सिंगरौली । जिले के तीव्र एवं समावेशी विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ट्रांसफार्म सिंगरौली कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता का निर्वहन करते हुए एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा ग्रामपंचायत काम,मझौली,तियरा व चाँचर की शासकीय विद्यालयों मे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शांति निकेतन जन सेवा समिति वाराणसी से आयी टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नुक्कड़ नाटक मंचन के माध्यम से स्कूलों के छात्र /छात्राओं एवं ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं अपने आसपास क्षेत्रो की साफ सफाई हेतु प्रेरित किया गया, जिससे गाँव को स्वच्छ/साफ रखा जा सके । उक्त कार्यक्रम मे एनटीपीसी विंध्याचल से श्री के.पी. विश्वकर्मा,अधिकारी (मा. सं. ) सर्वे टीम से एस.आर.उराव, प्रबन्धक (नगर अनुरक्षण), राम सिंह, जे.जे. इक्का प्रबन्धक (सीएचपी) बी.एल शर्मा, एवं ग्राम पंचायत सरपंच एवं शासकीय विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे । एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत कराये गए नुक्कड़ नाटक की ग्रामीणो व छात्र /छात्राओं द्वारा प्रसंशा की गई तथा गांव को साफ-सुथरा रखने हेतु श्रमदान कर स्वच्छ रखने का आश्वासन दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *