Home > मध्य प्रदेश > जय भवानी जय शिवाजी के के नारों के साथ शिवसेना की निकली विशाल शोभायात्रा

जय भवानी जय शिवाजी के के नारों के साथ शिवसेना की निकली विशाल शोभायात्रा

सिंगरौली मध्य प्रदेश अमित पान्डेय
सिंगरौली  । नववर्ष विक्रम संवत 2075 को शिवसेना ने ऐतिहासिक रूप से मनाया। । गाजे-बाजे ढोल-ताशों की धुन पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उप राज्य प्रमुख सुरेंद्र नाथ दुबे एवं जिला प्रमुख शिवसेना के रामदयाल पांडे के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने माजन मोड़ से दोपहर के 2:00 बजे से शोभा यात्रा निकाली जो कलेक्ट्रेट कॉलेज चौराहा से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई । जहां इस शोभायात्रा में भारी तादाद में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पूरा बैढ़न शहर जय श्री राम, जय भवानी जय शिवाजी आदि नारों से गूंज उठा डीजे आतिशबाजी बैंड बाजे के साथ लोग । थिरकते चले इस दौरान पुलिस प्रबंधन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे जहां शहर कोतवाल द्वारा आगे आकर यातायात प्रणाली को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया।  हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2075 चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए शिवसेना ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी शिवसेना की शोभायात्रा में झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया । शिवसेना ने हिंदू नव वर्ष को बड़े ही व्यापक पैमाने पर मनाया जो शायद ऐसा पहली बार था कि लोगों के मुंह से सहरसा ही निकल पड़ा कि वाह शोभायात्रा हो तो ऐसी । क्या महिलाएं क्या बच्चे सभी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । जगह जगह पर आतिशबाजी भी की गई । रामलीला मैदान में इसका समापन हुआ जहां शिवसैनिक पदाधिकारियों द्वारा लोगों को आगामी दिनों में शिवसेना की क्या योजनाएं हैं । उसके बारे में बताया उप राज्य प्रमुख सुरेंद्र दुबे एवं रामदयाल पांडे शिवसेना जिला प्रमुख ने लोगों को बताया कि  शिवसेना लोगों को यह बताना चाहती है कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं। चाहे वह फिर किसी  जाति के हैं ।  समय की मांग है कि हिंदू सब एकत्र हो जाए और देश के लिए कुछ करने की सोचें।
यह रहे शामिल
शिवसेना उपराज्य प्रमुख मध्य प्रदेश एवं रीवा संभाग प्रभारी श्री सुरेंद्र नाथ दुबे शिवसेना जिला प्रमुख श्री रामदयाल पान्डेय‌ युवा सेना जिला अध्यक्ष श्री सुरेश वराठै शिवसेना  जिला उप प्रमुख श्री ‌उमासकर तिवारी
शिवसेना जिला उप प्रमुख बिके श्रीरवास्तव शिवसेना जिला उप प्रमुख श्री विश्व भरण द्विवेदी  शिवसेना जिला उप प्रमुख राधेश्याम विधानसभा प्रमुख भूवाल साकेत  कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन जिला  महासचिव श्री प्रेम सागर मिश्रा आटो सेना जिला अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा धनु सिंह विधानसभा प्रभारी बिएन त्रिपाठीअनिल सोनी भवानी सेना जिला अध्यक्ष रीता पान्डेय सबीता देवी सुधा कुशवाहा संगीत उसा राजेंद्र दुबे रणधीर सिंह दीपक तिवारी बबलू साकेत मनोज विश्वकर्मा  बबलू साकेत रणधीर सिंह  प्रदीप श्रीवास्तव  महेन्द्र सिंह शिवसागर सिंह अर्जुन शशांक त्रिपाठी राहुल समस्त शिवसैनिक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *