Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गौरा बभनजोत में पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ

गौरा बभनजोत में पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ

 

देश का धन पशुधन पशुपालन अपनाओ देश की समृद्धि बनावो

गौरा (मददौ देवरिया) : आज दिनाँक १९ मार्च २०१८ को पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि 301 गौरा विधानसभा विधायक के छोटे भाई अम्बुज पटेल द्वारा फीता काटकर एवं गौ पूजन कर किया गया।

इस मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी बभनजोत डॉक्टर बी० आर० वर्मा ने पशुओं में खनिज लवण मिनरल्स की कमी से होने वाले रोगों व बीमारियों के बारे में बताया।
पशु चिकित्सा अधिकारी परसा तिवारी डॉक्टर सतीश चंद्र वर्मा ने पशुओं में होने वाले अंतः परजीवी एवं बाय परजीवी से होने वाले रोगों के बारे में बताया।
डॉक्टर परमहंस राम पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पशु चिकित्सा अधिकारी छपिया डॉक्टर पंकज सिंह पशु प्रबंधन एवं पशु विभाग के बारे में बताया
इस मेले में डा० संतोष कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी हथियागढ़, डा० रामेंद्र सिंह पशुधन प्रबंध अधिकारी साबरपुर, डा० रवींद्र वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी बीरपुर, व वेटरनरी फार्मासिस्ट श्री जे० पी० कनौजिया, मोहम्मद शफीक, श्री सत्यनारायण सिंह, प्रवीण प्रसाद, कुलदीप वर्मा, राकेश वर्मा, संजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।

, p

पशु मेले में पशुपालक श्री पंकज कुमार वर्मा, राम सुमिरन, दशरथ वर्मा, राम सुमन वर्मा, बधाई जयसवाल, राम सागर जयसवाल, सरजू यादव, मोनू यादव, अशोक वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
इस मेले में पशु पालकों के पशुओं को होने वाले सामान्य बीमारी की दवाइयां भी वितरित की गई।

मोहम्मद मैनुद्दीन अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *