Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी-विंध्याचल मेँ 07 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति

एनटीपीसी-विंध्याचल मेँ 07 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति

अमित पान्डेय जिला सिंगरौली 
सिंगरौली । एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना को अपनी दीर्घ सेवा प्रदान करने के बाद दिनांक 30.04.2018 को *निम्न 07 कर्मचारी-
1॰ त्रिदीप मुखर्जी, उपमहाप्रबंधक (ऐश हैंडलिंग)
2॰ उत्तम सिंह रात्रे, प्रबन्धक (एम जी आर)
3॰ राजेंद्र प्रसाद, सहायक प्रबन्धक (ईधन प्रबंधन)
4. सुखा सिंह,  जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल मेनटीनेंस)
5. सुरेश सिंह राजपूत, जूनियर इंजीनियर (सी एंड एम स्टोर)
6. बी डीबोरसे , सब इंजीनियर (प्रचालन)
7. रिचकन सिंह, प्रचालक (ईधन प्रबंधन)
सभी सादर सेवानिवृत्त हो गए । परियोजना के “मैत्री सभागार” मेँ सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों हेतु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी गीत के साथ हुआ । इसके पश्चात परियोजना के कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और परियोजना की सभी यूनियनों-इंटक, सीटू, बी एम एस एवं एटक के अध्यक्ष/महासचिवों ने फूल माला पहनाकर अतिथि कर्मचारियों का स्वागत किया। स्वागत की कड़ी के अंत में *समूह महाप्रबंधक (विन्ध्याचल) श्री  अजीत कुमार तिवारी ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया*  । इसके पश्चात सभी कर्मचारियों के एनटीपीसी मेँ दी गई सेवाओं का संक्षिप्त परिचय दिया गया और संबन्धित कर्मचारियों के विभागीय प्रतिनिधि/विभागाध्यक्षों द्वारा अपने विभाग से संबन्धित कर्मचारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
समूह महाप्रबंधक (विन्ध्याचल) श्री अजीत कुमार तिवारी ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका आभारी रहेगा । उन्होने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दी तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।
सम्मान की कड़ी में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को समूह महाप्रबंधक (विंध्याचल) ने स्मृति-चिन्ह एवं शाल से सम्मानित किया । साथ ही सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते समय उनके परिजनों को भी मंच पर बुलवाकर इस भावुक क्षण को उनके लिए यादगार बनाने का प्रयास किया गया । इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एनटीपीसी मेँ उनके द्वारा दी गई दीर्घ सेवाओं के लिए दीर्घ सेवा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया ।
तत्पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया, जिसमें उनकी ओर से इस बात का विशेष वर्णन किया गया कि किस प्रकार एनटीपीसी ने उन्हें एवं उनके परिवार को सिर उठाकर समाज मेँ जीने का अवसर प्रदान किया तथा उनके बच्चे पढ़-लिख कर अच्छी जगहों पर नौकरी कर रहे हैं और अपने परिवार को संभाल रहे हैं । सभी ने एनटीपीसी में अपने बिताए समय को अविस्मरणीय कहा और सभी सहकर्मियों को धन्यवाद दिया । अभिनंदन समारोह मेँ समूह महाप्रबंधक (विन्ध्याचल) श्री अजीत कुमार तिवारी के अलावा महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजशेखर पद्मकुमार, महाप्रबंधक (सी एच पी) श्री जी सी भूनिया, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री आर एम आर्य के साथ-साथ अनेक विभागाध्यक्ष तथा मानव संसाधन (वी एस आर एवं विंध्याचल) श्री उत्तम लाल भी उपस्थित रहे ।
अभिनंदन समारोह का संचालन एवं धन्यवाद उप-प्रबन्धक, मानव संसाधन (वी एस आर) श्री शांता कुमार ने किया । कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के साथ समूह महाप्रबंधक (विन्ध्याचल) श्री अजित कुमार तिवारी एवं संबन्धित विभागाध्क्ष के साथ एक सामूहिक एवं सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की व्यक्तिगत फोटोग्राफ उनके परिवारजनों के साथ भी ली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *