Home > अवध क्षेत्र > गंगाघाट पुलिस की सुस्ती और लचर कार्यशैली से चोरो के हौसले बुलन्द है

गंगाघाट पुलिस की सुस्ती और लचर कार्यशैली से चोरो के हौसले बुलन्द है

*गंगाघाट ब्रेकिंग*
उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत बीते माह में बाबू रावत की मोटरसाइकिल पल्सर सहजनी से चोरी हो गयी तो गाड़ी मालिक ने प्रार्थनापत्र के माध्यम सूचना दी जिस पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस द्धारा जब कोई कार्यवाही नही की तो गाड़ी मालिक ने बहुत खोजबीन के बाद खुद पता लगा लिया उक्त गाड़ी ग्राम नरी के एक घर जोकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति का है,में खड़ी है जिसकी सूचना बाबू रावत ने हल्का नम्बर 3 मरहला चौकी इंचार्ज अबू कासिम को दी जिस पर चौकी प्रभारी द्धारा उक्त पूर्व जिला पंचायत पति के घर मोटरसाइकिल बरामद करा कर बाबू रावत को दे दी गई किन्तु ना ही किसी अभियुक्त को पकड़ा गया ना ही जिस घर मे बरामद हुई उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई इसी प्रकार दिनांक 16/08/2021 को पश्चिमी गंगाघाट चौकी श्रेत्र से दोनों पुलों को के बीच मोनू पंडा के घाट पर गंगा स्नान के लिए आये ग्राम बेहटा के कृष्णकांत तिवारी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सुबह 7:30 बजे चोरी हो गई प्रार्थी द्धारा 112 डायल व थाना गंगाघाट में प्रार्थनापत्र दे कर सूचित किया गया और प्रार्थी द्धारा सी सी टीवी फुटेज भी गंगाघाट पुलिस को उपलब्ध कराया गया किन्तु गंगाघाट पुलिस द्धारा दूसरे दिन ही उक्त मोटरसाइकिल लावारिस हालत में गोकुल बाबा मन्दिर से बरामद कर कृष्णकान्त तिवारी को दे दी गई लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस का लचर रवैया सामने आया है अगर उक्त गृह स्वामी और सी सी टीवी में प्रदर्शित चोर को पकड़ कर कार्यवाही की होती तो बड़े गिरोह का भण्डाफोड़ हो सकता है और आये दिन होने वाली चोरियो पर अंकुश लगाया जा सकता है किन्तु इस कार्यशैली से प्रतीत होता है कि चोरों को पुलिस का वरदहस्त प्राप्त है।

*अवध की आवाज गंगा घाट अपराध संवाददाता विकास श्रीवास्तव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *