Home > मध्य प्रदेश > पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडरो को रोजगार प्रारंभ करने में मिली मददः- विधायक राम लल्लू वैश्य

पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडरो को रोजगार प्रारंभ करने में मिली मददः- विधायक राम लल्लू वैश्य

समारोह के दौरान स्ट्रीट वेडर योजना के 20 हितग्राहियो को किया गया लाभान्वित

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली 29 अगस्त 2021/ सामुदायिक भवन बैढ़न मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य आतिथ्य एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह के गरिमामय उपस्थिति माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यापर्ण एव दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण मुख्य अतिथियो के द्वारा किया गया एवं बालाघाट से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के वर्चुअली संवाद को एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में छोटे-छोटे व्यवसायी, पथ विक्रेताओ के कामकाज सबसे अधिक प्रभावित हुए। वह अपना व्यवसाय, रोजगार फिर से शुरू कर सके, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई। इस योजना से हजारों, लाखों लोगों को लाभ मिला और योजना के तहत बिना किसी गारंटी के, बिना ब्याज के मिले ऋण से पथ विक्रेताओं, छोटे व्यवसायियों ने अपना रोजगार फिर से प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं पथ विक्रेताओं से संवाद कर उन्हे व्यावसाय हेतु प्रोत्साहित करते है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना शहरी हितग्राहियों के लिए प्रारंभ की गई थी। हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना प्रारंभ की। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओ को मिल रहा है।
कार्यक्रम मे विधायक देवसर श्री बर्मा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना, ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोगों को अपना रोजगार प्रारंभ करने में बहुत मदद मिली है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार रू का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसका ब्याज सरकार जमा करती हैं। जिन पथ विक्रेताओं ने 10 हजार रूपये का ऋण जमा कर दिया है उन्हें अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए 20 हजार रू का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को बिना किसी गारंटी के बिना ब्याज के 10-10 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है। हितग्राही इस राशि से अपना रोजगार फिर से प्रारंभ करें और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि हितग्राही द्वारा अपना 10 हजार रूपये का पूरा ऋण जमा करने पर व्यवसाय के विस्तार के लिए 20 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि इस योजना की मदद से जरूरतमंद अपना रोजगार फिर से प्रारंभ कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरानप 5 हितग्राहियो को 10-10 हजार तथा 5 हितग्राहियो को 20-20 हजार रूपये का लाभ वितरण का प्रमाण पंत्र अतिथियो द्वारा हितग्राहियो को सौपा गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद संजीव अंग्रवाल, देवेश पाण्डेय, वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, विनोद चैबे, लालजी शाह, रीता सोनी सहित नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, आर.के जैन, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी एवं संदीप मिश्रा, आशीष शुक्ला, भूपेन्द सिंह, नवजीवन विहार के प्रभारी अधिकारी एम.एल सिह सहित हितग्राही गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *