Home > मध्य प्रदेश > वार्ड 36 जुवाड़ी स्कूल में लगा मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर

वार्ड 36 जुवाड़ी स्कूल में लगा मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर

कांग्रेस पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने हितग्राहियों का दिलाया आवेदन
सिंगरौली मध्य प्रदेश। सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को लाभ देने के लिए अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है लोगों की जरूरतों को देखते हुए नगर निगम के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विन्ध्यनगर स्थित नगर निगम वार्ड 36 के जुवाड़ी स्कूल में शिविर लगा कर लोगों के आवेदन लिए गए प्रत्येक पात्र हितग्राही को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वार्ड 36 के कांग्रेस पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में हितग्राहियों को आने के लिए प्रेरित किया जहां उन्होंने कहा कि शिविर उन्हीं हितग्राहियों के लिए लगाया जा रहा है जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। लेकिन किसी न किसी कारण से अभी तक उनको लाभ नहीं मिल रहा था सभी पात्र हितग्राहियों के शिविर में पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने आवेदन जमा करा कर संबंधित विभागों के पोर्टल पर आवेदन दर्ज कर योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ दिए जाने की बात कहीं शिविर में उन हितग्राहियों के आवेदन लिए गए जो पात्र होने के बाद भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे। पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा जिन हितग्राहियों को अभी तक वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन राशन परची आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड संबल कार्ड कर्मकार कार्ड उज्ज्वला गैस नहीं मिल रहा है। वे लोग अपना आवेदन जमा करें ताकि उनको भी लाभ दिलाया जा सके शिविर में भारी तादाद में हितग्राही पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जहां आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड वृद्धावस्था पेंशन मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना उज्जवला गैस योजना गरीबी रेखा का राशन कार्ड संबल योजना कर्मकार कार्ड का लोगों ने आवेदन दिया इसके बाद शिविर में भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल पंजीयन कार्ड वितरण भी किया गया। जहां इसका लाभ विभा उपाध्याय शिव प्रसाद साह विकास सिंह छोटे लाल रजक उर्मिला शर्मा को यह प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा नोडल अधिकारी एके राय दिनेश तिवारी भूपेंद्र सिंह अनिल शर्मा विद्या कांत तिवारी वार्ड प्रभारी आशीष वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *