Home > मध्य प्रदेश > 15 वर्षीय हैकर को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 वर्षीय हैकर को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोगों को पोर्न साइड के माध्यम से महिला बन ह्वाट्सप वीडियो कालिंग की आड़ मे न्यूड वीडियो कॉल रिकार्ड कर करता था ब्लैकमेल
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली मोरवा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत निगरानी मे मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब सोसल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर न्यूड वीडियो काल रिकार्ड कर ब्लैकमेल करने वाले 15 वर्षीय हैकर को गिरफ्तार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार मोरवा निवासी एक 21 वर्षीय यूवक ने थाने आकर आवेदन दिया कि प्रियंका नाम की लड़की उसका हवाट्सप वीडियो न्यूड रिकार्ड कर ली है तथा लगातार पैसे की मांग कर रही है मेरे पडोस का एक लड़का साफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को फैलने से रोक लेता था लेकिन वह भी अब रोक नही पा रहा है। इस पर थाना मोरवा मे अपराध क्र. 426/21 धारा 388 आईपीसी एवं 67, 67 (क),67(ख) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की तलाश की जाने लगी साइबर एक्सपर्ट की सलाह से चौकाने वाली बाते सामने आईं जो बालक विडियो रोकने की बात साफ्टवेयर के माध्यम से करता था सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वयं द्वारा सभी कार्य करना स्वीकार किया जिसने बताया कि text now APP जो एक साल से भारत सरकार ने बैन किया है जो लड़के ने वी.पी.एन.ऐप के माध्यम से अपनी लोकेशन यूएई मे दिखाकर प्लेस्टोर से यहीं से बैठे बैठे इस प्रतिबन्धित ऐप को डाउनलोड कर लिया इसकी मदद से 15 वर्षीय वालक ने फेक ह्वाट्सप आईडी बनाया अपना नाम प्रियंका देकर एवं नम्बर सलेक्ट कर कई लोगों को वाट्सप काल किये तथा न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे मांगने लगा कि तुम्हारे परिचितों को भेजूंगा प्रार्थी का नम्बर उसका जीमेल हैक करके निकाला तथा अपनी सिम का कही प्रयोग नही किया यूएसए के अलग अलग नम्बर प्रयोग कर लगातार वाट्सप आईडी बनाता रहा अबतक 14 हवाट्सप आईडी ह्वाट्सप द्वारा बैन कर दी गई तो पुनः उसने एक नयी बना ली प्रताड़ित लोगों से साफ्टवेयर के नाम से पैसे मांगा कि मै ठीक करदूंगा और जिन्होने पैसे नही दिये उनका मोबाइल हैक कर लेता प्रताड़ितो से मिले पैसे से डार्कवेव के माध्यम से खतरनाक हैकिंग साफ्टवेयर खरीदे कृप्टो कैरेन्सी के माद्धम से साफ्टवेयर खरीदे अबतक करीब आधा दर्जन प्रताडित सामने आये हैं । हैकर 10वीं कक्षा का 15 वर्षीय बालक है। उपरोक्त्त कार्यवाई में निरि.मनीष त्रिपाठी,उप निरी. सरनाम सिंह बघेल, विनय शुक्ला,रूपा अग्निहोत्री,सउनि डी.एन.सिंह, प्र.आर. अरविन्त चौबे,संजय सिंह, अर्जुन सिंह, आर. सुबोध तोमर,राहुल साहू,साइबर सेल बैढ़न से आर. सोबाल वर्मा, दीपक परस्ते की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
जुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *