Home > अवध क्षेत्र > मिशन रोजगार के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक (सेवायोजन रोजगार) समिति की बैठक सम्पन्न

मिशन रोजगार के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक (सेवायोजन रोजगार) समिति की बैठक सम्पन्न

सीतापुर । (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से मिशन रोजगार के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक (सेवायोजन रोजगार) समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मिशन रोजगार के अन्तर्गत कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग समय से अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोजगार प्रदान करने की धीमी प्रगति वाले विभागों को सुधार के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि समय से डाटा पोर्टल पर फीड कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में गत वर्ष दिये गये रोजगार से अधिक रोजगार दिलाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन कौशल (स्किल) की मांग अधिक है उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कौशलों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास किये जाने के निर्देश भी दिये। 

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित उद्योगों में अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रशिक्षण एवं सेवायोजन से संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायें, जिससे व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके तथा अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण स्थिति की भी समीक्षा की।  

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार, अधिशासी अधिकारी गुरू प्रसाद पाण्डेय, परियोजना अधिकारी डूडा, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *