Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव उत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार, देवसर एवं चितरंगी में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन विंध्य अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से स्थानीय लोगों एवं ग्रामीण जनों हेतु किया गया। इस स्वास्थ्य मेला के आयोजन का मुख्य उदेश्य आम जनमानस को औदयौगिक इकाइयों के प्रदूषण जनित बीमारियों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक गतिविधियों को संचालित करना था। उक्त स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणजनो ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में जिला मैजिस्ट्रेट राजीव रंजन मीना, विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैस एवं विधायक देवसर सुभाष राम चरित वर्मा की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैस नें कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इसी क्रम में यह स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिनांक 20.12.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवसर एवं दिनांक 22.04.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चितरंगी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।इस स्वास्थ्य मेला में एनटीपीसी विंध्याचल चिकित्सा विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी चतुर्वेदी एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस भट्टाचार्य के नेतृत्व में वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, डॉ. शिवा कुमार, डॉ. शिवम पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक (विंध्य-चिकित्सालय) शालिनी दिशवा के साथ-साथ एनटीपीसी विंध्याचल के चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी ने ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *