Home > मध्य प्रदेश > 2 हज़ार का इनामी वारंटी गोविंदगढ़ से गिरफ्तार, रीवा निवासी मुकेश यादव चोरी के मामले में लंबे समय से था फरार

2 हज़ार का इनामी वारंटी गोविंदगढ़ से गिरफ्तार, रीवा निवासी मुकेश यादव चोरी के मामले में लंबे समय से था फरार

सिंगरौली। (मध्य प्रदेश) वारंटिओं को पकड़ने के लिए मोरवा पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। बीते सप्ताह में *12 स्थाई वारंट* को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिसमें अधिकतर चोरी व लूट के मामले में फरार थे। इसी क्रम में आज फरार स्थाई वारंट को *रीवा के गोविंदगढ़* से गिरफ्तार किया गया। *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* कि सतत निगरानी में मोरवा *थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक टीम रवाना कर *मुकेश कुमार यादव पिता छोटेलाल यादव* निवासी गोविंदगढ़ जिला रीवा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी द्वारा मोरवा में गृह भेदन कर चोरी के आरोप में जेल में था, और जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद से लगातार न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा था। जिस पर स्थाई वारंट जारी कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।
*उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राजवर्धन सिंह परिहार, अरविंद चौबे, डी एन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार शामिल थे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *