Home > मध्य प्रदेश > खरबूजे से भरे वाहन में लगी आग, ड्राइवर मामूली झुलसा

खरबूजे से भरे वाहन में लगी आग, ड्राइवर मामूली झुलसा

लखनऊ। हरदोई रोड स्थित नवीन फल सब्जी मण्डी के पिछले गेट पर बुधवार सुबह खरबूजे से भरे वाहन में आग लग गई। लपटें उठती देखकर अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने में ड्राइवर मामूली रूप से झुलस गया। चैक फायर स्टेशन से दमकल रवाना हुआ। वह दुबग्गा बाईपास में लगे जाम फंसकर देर से पहुंचा और आग बुझाई। फायर पुलिस का कहना है कि कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी से वाहन में आग लगी थी। उन्नाव के फतेहपुर निवासी बबुआ बुधवार तड़के खरबूजे से भरा वाहन लेकर मण्डी पहुंचा था। मुख्यद्वार पर काफी रश होने के कारण वह अन्दर नहीं जा सका। लिहाजा, वह वाहन लेकर मण्डी के पिछले गेट पर पहुंचा। जहां पहले से काफी वाहन अन्दर प्रवेश करने के लिए खड़े थे। इस पर बबुआ ने अपना वाहन भी लाइन में लगा दिया। वह चाय पीने के लिए कुछ दूर चला गया। बताया जा रहा है कि पास में कूड़े का ढेर था। जिससे धुआं निकल रहा था। इसी बीच वाहन से लपटें उठने लगी। यह देखकर बबुआ ने वाहन में रखे दस्तावेज निकालने लगा। जिससे वह झुलस गया। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आग की जानकारी दी। फायर पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही वे लोग दमकल लेकर मण्डी जा रहे थे। दुबग्गा बाईपास पर जाम में दमकल फंस गया। काफी देर तक सायरन बजाने के बावजूद रास्ता नहीं मिला। करीब आधा घंटा तक दमकल जाम में फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद दमकल मौके पर पहुंचा। इस बीच वाहन पूरी तरह से लपटों के बीच घिरा था। फायर पुलिस ने कुछ ही देर में आग बुझा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *