Home > मध्य प्रदेश >  जिलें में शान्ती व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध करे कार्यवाहीः-कलेक्टर

 जिलें में शान्ती व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध करे कार्यवाहीः-कलेक्टर

जिला सिंगरौली अमित पान्डेय

 सिंगरौली । शान्ति व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए जन मानस से किये अपील सिंगरौली  मध्यप्रदेश  शासन के प्रमुख सचिव के विडियों कन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये गए निर्देश के परिपालन में  जिलें में शिन्त व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान शिन्त एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्णय लिया गया साथ ही पूर्व से निगरानी सुदा व्यक्ति जो चिन्हित है जिनकी प्रवित्ति दंगा या फसाद अफवाह फैलाने के आदतन है उन पर भी सत्त निगरानी रखने एवं राजस्व प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों को यदि ऐसे व्यक्तियों पर यदि यह प्रतित हो कि यह व्यक्ति दंगा या कानून व्यवस्था को भंग करने में रूचिकर है तो उसके विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही करे। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि चिन्हित ग्रामों शहरों में सूचना तंत्र सक्रिय किया जाय किसी भी तरह की अफवाह या जिलें के शान्ति व्यवस्था भंग करने की संभावना प्रतित हो तो ऐसे व्यक्तियों पर भी विना देर किये कानूनी कार्यवाही किया जाय।राजस्व प्रभारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से करे भ्रमणः-
कलेक्टर चौधरी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि राजस्व प्रभारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर अपने अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यकता  अनुसार कार्यवाही करना सुनिष्चित करे।सोशल मिडिया या वाट्सअप पर कोई भी अफवाहो से संबंधित पोस्ट न करेः- बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के द्वारा सोशल मिडिया या वाट्सअप पर कोई भी अफवाह या किसी के भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले बाते या किसी विषेष सामुदाय वर्ग के विरूद्ध । अपंत्ति जनक टिप्पणी न करे इस पर भी विशेष नजर रखी जाय कभी कभी देखने में यह आया है कि सोशल मिडिया वाट्सअप पर बिना सत्यता का परीक्षण किये बगैर अंधाधुध मैसेज किये जाते है जिससें तनाव की स्थितिया निर्मित होने लगती है।जिसके लिए तामम सोशल मिडिया ग्रुप के एडमिन ऐसे अफवाह फैलाने वाली सदस्यों को तुरत अपने ग्रुप से अलग करे एवं जिलें में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करे।
जनमानस से किये अपीलः-
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से जिलें आम नागरिकों से अपील किया है कि किसी के बहकावे में या भड़काउ बातों में ना आऐ जिलें में शान्ती व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना संक्रिय योगदान दिये जाने हेतु अपील किया है।बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा,एसडीएम श्री राजेश  शुक्ला, श्री एसपी मिश्रा,सीएसपी अनिल सोनकर, थाना प्रभारी बैढ़न मनीष त्रिपाठी,विन्ध्यनगर थाना प्रभारी श्री संतोष तिवारी, मोरवा थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंसी नवांनगर, देवसर,चितरंगी, गड़वा, सरई, माढ़ा लंघाडोल आदि के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *