Home > मध्य प्रदेश > जनसुनवाई में 330 लोगों ने रखी अपनी फरियाद,मौके पर ही कुछ की मंसा हुई पूरी

जनसुनवाई में 330 लोगों ने रखी अपनी फरियाद,मौके पर ही कुछ की मंसा हुई पूरी

अवध की आवाज,अमित पान्डेय 
सिंगरौली बैढ़न | जिलें के विभिन्न अंचलों से आए हुए 330 लोगो ने कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित जन सुनवाई के दौरान प्रभारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आनी समस्याओं को सुनाते हुए अपना आवेदन दिया।प्रभारी कलेक्टर मिश्रा के द्वारा सभी आवेदनों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कई समस्याओं का निराकरण मौके पर उपस्थित अधिकारियों से करया गया ।आज के जनसुनवाई के दौरान गरीबी रेखा में नाम जोड़ने उद्यौगिक कम्पनियां में रोजगार दिलाए जाने विद्युत बिल अधिक आने से संबंधित प्राप्त हुए।
दिव्यांग को ट्राईसिकिल का मिला लाभ
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग अरूणप्रताप रोजर ग्राम लामीदर द्वारा इस आषय का आवेदन दिया गया कि मुझे जो पूर्व में ट्राईसिकिल प्रदान की गई वह टूट गई है चल नही पा रहा हू प्रभारी कलेक्टर द्वारा तत्काल दूसरी ट्राईसिकिल प्रदान करने का निर्देष दिए इसके अलावा भी जनसुनवाई में ही आए हुए अन्य दिव्यांगो की भी समस्याओं का निराकरण किया गया वही समीर कुरैसी को गंभीर बिमारी का ईलाज कराने जाने हेतु रेडक्रास के माध्यम से रूपयें 2 हजार की आर्थिक सहायता राषि प्रदान की गई तथा अन्य जो गंभीर बिमारियों से ग्रसित व्यक्ति थे उनके आवेदन पत्रो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए परीक्षण उपरान्त आर्थिक सहायता राषि स्वीकृती हेतु प्रकरण तैयार किए जाने हेतु मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी की ओर भेजा गया।जनसुनवाई के दौरान एसडीएम विकास सिंह, राजेष शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, लोकसेवा प्रबंधक रामष पटेल, प्रभारी उपायुक्त आर.पी वैष्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *