Home > मध्य प्रदेश > कोतवाली पुलिस ने 37000 रूपये का इनामी अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के अपराधी सहित गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 37000 रूपये का इनामी अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के अपराधी सहित गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

 

अवध की आवाज

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली बैढ़न पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देश में एवं नगर पुलिस अधीक्षक की सतत् निगरानी मे फरार आरोपी स्थायी वारंटियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान में आज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय को 37000 रूपये का इनामी फरार सातिर बदमाश सहित गांजा कारोबारी को किया गया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार थाना वैढन क्षेत्र में वर्ष 2015-16 में बैंको व न्यायालय के पास से लगातार गाड़ियों में रखे पैसो की चोरी करने वाले कंजर गिरोह का फरार सातिर आरोपी उमेश कंजर पिता वीरेन्द्र कंजर उम्र 26 वर्ष निवासी विकाशनगर थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र (उ.प्र.) का जो दिनांक वक्त घटना से फरार था जिसके अन्य साथियो को अनूपपुर, बुढार एवं कटिहार बिहार राज्यो से पकड़ा गया था। आरोपी उमेश कंजर की गिरफ्तारी हेतु कई बार राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र (उ.प्र.) में दबिश दी गई, किन्तु आरोपी की दस्तयाबी नही हो रही थी आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 37000 रूपये का इनाम की घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी उमेश कंजर को कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा मुखबिर तंत्रो को सक्रीय कर दिनांक 05/11/2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी उमेश कंजर के विरूद्ध मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश के कई जिलो में चोरी और लूट के प्रकरण पंजीबद्ध है।

*350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।*

ग्राम काम में मुखबिर सूचना पर आरोपी रामलगन पाण्डेय पिता गंगाराम पाण्डेय उम्र 50 वर्ष को 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 5000 रूपये के साथ पकड़ा गया। जिस पर अप.क्र. 1015/2020 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

कोतवाली पुलिस द्वारा विगत् दो माह में फरार 70 स्थायी वारंटियो, 73 अवैध शराब बिक्री करने वालो से करीब 400 लीटर शराब तथा 11 मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वालो से करीब 8 किलो गांजा जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

*उक्त कार्यवाही मे :-* बैढ़न नगर निरी. अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे उपनिरी. भीपेन्द्र पाठक, अभिषेक पाण्डेय, मुकेश झारिया, नीरज सिंह, प्र.आर. पप्पू सिंह, अरविन्द्र द्विवेदी, सूर्यभान, आर. पंकज सिंह, महेश पटेल, हेमराज, इन्द्रेश शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *