Home > मध्य प्रदेश > स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अमित पान्डेय
सिंगरौली विंध्य नगर | स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन बैढन बस स्टैंड, ग्राम बनौली, मधुबन वार्ड क्रमांक-12, सिम्पेलेक्स कालोनी सुदर्शन वार्ड क्रमांक-18(गोलाई बस्ती ) जयन्त में किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, उन्हेशौचालय का प्रयोग,गंदगी न फैलाना,अपने घर और आस-पास में साफ सफाई रखनें के महत्व पर बल दिया। अपने घर के आस पास गंदगी होने से मच्छर उत्पन्न होते है जिससे बिमारियां फैलती हैं साथ ही बीमारियों से बचाव के गुर बताये गये। इस नुक्कड़ नाटक में हास्य व्यंग का पुट दिया गया जो कि बच्चे, बूढों एवं महिलाओं के लिये बहुत ही रोचक रहा । सभी क्षेत्रवासियों ने एनटीपीसी विंध्याचल की इस पहल को बहुत सराहा तथा भूरि-भूरि प्रसां की ।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 16 मई 2018 को स्वच्छता शपथ से हुई | जिसमें परियोजना प्रमुख,सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । आसपास के विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता से सम्बन्धित विडियो दिखाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति सभी को सचेत रहनें हेतु सम्बन्धित पर्चे बांटे गये। इसके अलावा बालिका साक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति विडियो दिखाकर स्वच्छ रहनें के लिये प्रोत्साहित किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों से एनटीपीसी प्रबंधन को यह विवास है कि आमजन एवं बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ समाज को भी प्रेरणा मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *