Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा ग्राम पंचायत- मलगो  मे “स्वच्छ  गांव  स्वस्थ गाँव” के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा ग्राम पंचायत- मलगो  मे “स्वच्छ  गांव  स्वस्थ गाँव” के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

अमित पान्डेय जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश 
विंध्य नगर सिंगरौली । जिले के तीव्र एवं समवेशी विकाश के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे  ट्रांसफार्म सिंगरौली कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता का निर्वहन करते हुए एनटीपी-विंध्याचल ने ग्रामपंचायत- मलगो मे स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं साफ सफाई शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत उक्त ग्रामपंचायत के सभी स्कूलों, आगनबाड़ी केन्द्रो, स्वस्थ्य केन्द्रों एवं गाँव की सार्वजनिक स्थलों की सफाई कराकर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया गया । इसके साथ ही एनटीपीसी के कर्मचारियों , ग्राम वासियों, स्कूलों के छात्र /छात्राओं, आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता से संबन्धित नारों के माध्यम से ग्रामीणो को अपने आस पास के क्षेत्रो की साफ सफाई हेतु प्रेरित किया गया, जिससे गाँव को स्वच्छ/साफ रखा जा सके । आयोजित स्वच्छता अभियान मे लगभग 250 ग्रामीण, छात्र /छत्राये उत्साह पूर्वक सम्मलित हुये । उक्त अवसर प्रायमरी स्कूलों में सचित्र वर्णमाला चार्ट एवं गिनती चार्ट के साथ साथ स्कूलों में बच्चों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम मे एनटीपीसी विंध्याचल से श्री एस भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन ), श्रीमती कामना शर्मा,प्रबन्धक (मानव संसाधन),श्री जवाहर लाल वैश्य, उप अधिकारी (मां.संसा. श्री प्रहलाद प्रसाद साहू एवं ग्राम पंचायत सर्वे टीम से श्री जितेंद्र पवार, श्री रवि, व ग्राम पंचायत सरपंच श्री दिनेश कुमार वैश्य, शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य श्री राजबली वैश्य एवं पंचायत सचिव श्री अवधेश शाह उपस्थित रहे। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान की ग्रामीणो द्वारा प्रसंशा की गई तथा गांव को साफ-सुथरा रखने हेतु श्रमदान कर स्वच्छ रखने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *