Home > मध्य प्रदेश > कोई भी पात्र किसान फसल ऋण माफी योजना से वंचित न रहेः- कलेक्टर

कोई भी पात्र किसान फसल ऋण माफी योजना से वंचित न रहेः- कलेक्टर


अमित पांडेय
सिंगरौली | जय किसान फसल ऋण माफी योजाना अंतर्गत जिलें के कोई भी किसान जो पात्र हो लाभ से वंचित न रहे। तथा जिन समितियों के द्वारा या किसी व्यक्ति के द्वारा किसानों के साथ ऋण लेने में फर्जीवाड़ा किया गया हो। तो एसे व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कराया जाय। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसके पूर्व कलेक्टर के द्वारा जिन अधिकारियों को पंचायतें एवं सहकारी समितियों में किसानों के ऋण सूची के तहत आकस्मिक रूप से संत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उसके क्रियान्वन कि जानकारी ली गई। बैठक के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहु अपार्जन के लिए पंजीयन केन्द्रों पर किये गये पंजीयन के प्रगति कि जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि पंजीयन के कार्य में गति लाई जाय। कोई भी पात्र किसान पंजीयन कार्य से वंचित न रहे पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। तथा इस कार्य कि भी सतत निगरानी किया जाय। वही उपस्थित समस्त उप खण्ड अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र के पंजीयन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करे। तथा आवश्यकता अनुसार अपने क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर किसानों का पंजीयन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण कि समीक्षा विभाग वार करते हुयें जिन विभागों के द्वारा समय पर शिकायतो का निराकरण नही किया गया है। उनके विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुयें निर्देश दिये कि तीन दिवस के अंदर यदि संतुष्टि पूर्वक निराकरण नही किया गया तों इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कि जाय। वही शासन से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के तहत चाही गई जानकारी के क्रियान्वन कि समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि शासन द्वारा चाही गई जानकारी समय सीमा के अंदर दिया जाना सुनिश्चित करे राजस्व वशूली में गति लाये कलेक्टर के द्वारा फरवरी माह तक वशूली कि प्रगति उप खण्ड अधिकारियों से अलग अलग जानकारी लेने के बाद सख्त निर्देश दियें कि मार्च तक निधारित लक्ष्य के अनुसार वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। जिन कम्पनियों के उपर राजस्व की बकाया राशि अधिक है। एसे कंम्पनियों के विरूद्ध कुर्की वारेट कि कार्यवाही वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। वही आगमी गर्मी के मौसम को मंद्देनजर रखते हुयें पेय जल के संबंध में चर्चा करते हुयें कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को निर्देश दियें कि बिगड़े हुयें हैन्डपंम्पों का सुधार नियत समय पर हो तथा आवश्यकता अनुसार जहा पर नयें हैन्डपम्प खनन कराये जाने है। वहा समय पर खनन कराया जाय। ताकि पेय जल कि किसी भी प्रकार कि समस्य उत्पन्न न हो। आगे उन्होनें उपस्थि अधिकारियों को विभाग वार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर ऋजु बाफना, एसडीएम ऋतुराज, एसडीएम रोहित सिसोनिया, संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, एसडीएम नागेश सिंह, एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, जिला परिवहन अधिकारी एस.पी दुबे, खनिज अधिकारी पी.पी राय, उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, सहकारिता उपायुक्त पी.के मिश्रा, सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *