Home > मध्य प्रदेश > विश्‍व पर्यावरण दिवस पर मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा कलेक्‍ट्रेट गार्डन में किया गया बृक्षारोपण

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा कलेक्‍ट्रेट गार्डन में किया गया बृक्षारोपण

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली बैढन विश्‍व पर्यावरण दिवस पर मंत्री रामखेलावन पटेल जी द्वारा कलेक्‍ट्रेट गार्डन में किया गया पौधारोपण जिसमें रीती पाठक सांसद,शीर्षकान्‍त देव सिंह प्रदेश उपाध्‍यक्ष, विरेन्‍द्र गोयल जिला अध्‍यक्ष भाजपा, रामलल्‍लू वैश्‍य विधायक सिंगरौली, अमर सिंह विधायक चितरंगी, सुभाष वर्मा विधायक देवसर, कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना, विरेन्‍द्र कुमार सिंह पुलीस अधिक्षक, मधु व्‍ही राज वनमंडला अधिकारी, श्री साकेत मालवीय मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली, डी.पी. वर्मन अपर कलेक्‍टर, अनिल सोनकर अतिरिक्‍त पुलीस अधिक्षक, आर.पी.सिंह नगर निगम आयुक्‍त, डॉ. रविन्‍द्र सिंह जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष, चन्‍द्रपताप विश्‍वकर्मा पूर्व अध्‍यक्ष नगर निगम, जिला समन्‍वयक राजकुमार विश्‍वकर्मा उपस्थित रहे एवं सभी के द्वारा एक-एक पौधे का रोपण किया गया। म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर/स्‍वैच्छिक संगठन/प्रस्‍फुटन समितियों द्वारा भी बृक्षारोपण किया जा रहा है। मध्‍यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग की संस्‍था पर्यावरण नियोजन संगठन एप्‍को द्वारा वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करते हुये बृक्षारोपण कर फोटोग्राफ लगाते समय एवं 30 दिन बाद अपलोड कर स्‍वयं का प्रमाण पत्र जारी कर सकते है तथा उक्‍त बृक्षो का सत्‍यापन भेरीफायर द्वारा किया जायेगा उसके उपरान्‍त लकी ड्रा द्वारा प्रतिभागियो का चिन्‍हांकन किया जायेगा जिसको माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा प्राण वायु आवार्ड से सम्‍मानित किया जावेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *