Home > मध्य प्रदेश > कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिती में कोतवाली में जमीनी विवाद निवारण शिविर का हुआ आयोजन

कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिती में कोतवाली में जमीनी विवाद निवारण शिविर का हुआ आयोजन

*कई जमीनी विवादों का मौके पर हुआ निराकरण*

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। जिले में यूँ तो समस्याएं कई देखने मे आती है लेकिन कोई यहाँ की सबसे बड़ी समस्या है तो वह है जमीनी विवाद जो हमेशा देखने को मिलती रही है और यह समस्या कई बार गंभीर अपराध में बदल जाती है जिसको लेकर इस घटना को रोकने के उद्देश्य से दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी अरुण पांडे व टीम की देखरेख में कलेक्टर श्री मीना व पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के मुख्यातिथि में जमीन संबंधी विवादों को लेकर घटित होने वाली घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ही तथा उक्त विवादों के निराकरण करने हेतु जमीनी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जहां एसडीएम ऋषि पवार नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्य नगर देवेश पाठक तहसीलदार सिंगरौली जितेंद्र वर्मा तहसीलदार सिंगरौली ग्रामीण जानवी शुक्ला नायब तहसीलदार शासन दिव्या सिंह चौकी प्रभारी शासन भीपेंद्र पाठक चौकी प्रभारी खुटार मुकेश झारिया समस्त राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी तथा कोतवाली बैढ़न चौकी खुटार शासन गोभा का पुलिस अमला उपस्थित रहा। शिकायत निवारण शिविर में करीबन 250 की संख्या में जमीनी विवाद संबंधी पक्षकार उपस्थित आए जिन की समस्या को मौके पर सुना गया राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा आपसी सुलहनामा के आधार पर करीबन 180 प्रकरणों का निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष पक्षकारों जिनकी समस्या का निराकरण आपसी सुलह नामे के आधार पर नहीं हो सका उनकी समस्या के संबंध में मौका निरीक्षण के पश्चात सभी कानूनी पहलुओं के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया

*विवाद किसी समस्या का हल नहीँ:एसपी*

शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा आमजन एवं पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि किसी भी स्थिति में जमीन के विषय को लेकर लड़ाई झगड़े मारपीट की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए जमीनी विवाद को लेकर किसी भी पक्ष का फोन नहीं बनना चाहिए हम हर हाल में कलेक्टर साहब की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों की जमीन विवाद की समस्या का निराकरण करेंगे इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धीरज सिंह ने यह भी कहा कि विवाद किसी समस्या का हल नहीं है यह देखने मे आता है कि यहां 25 में से 20 समस्यायें अगर है तो वह जमीनी विवाद से रहती हैं।एसपी ने कहा कि हर थाने स्तर पर जमीनी विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।

*प्रसासन जमीनी विवाद को लेकर संवेदनशील:श्री मीना*
कोतवाली परिसर में आयोजित जमीनी विवाद निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि सभी आवेदकों एवं अन आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीनी विवादों का हर हाल में निराकरण किया जाएगा प्रशासन इन विवादों को लेकर काफी संवेदनशील है यह संभव है कि इन विवादों के निराकरण में समय लग जाए लेकिन हर हाल में इन विवादों का निराकरण प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा । राजस्व और पुलिस विभाग दोनों मिलकर इन विवादों को सुलझाने का काम करेंगे

*कोतवाल ने सोशल डिस्टेंसिङ्ग का कराया पालन*

कोतवाली परिसर में जमीन विवाद निवारण शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोग वाग पहुंचे जहां बढ़ती भीड़ को देखकर कोतवाली परिसर में कोतवाल अरुण पांडे ने सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन करवाया और अपने स्टाफ से लोगों का सेनेटाइजर के माध्यम से हाथों को सैनिटाइज करवाया मास्क वितरण करवाएं जिनके पास नही था और 2 गज की दूरी का विधिवत ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की थाना परिसर कोतवाली बैढ़न में में आयोजित उक्त जमीन विवाद निवारण शिविर निश्चित रूप से आमजन के लिए उपयोगी साबित होगा इस शिविर के माध्यम से थाना क्षेत्र के मुख्यालय सहित कुल 103 गांवों के जमीनी विवादों के निराकरण का अभिनव प्रयास पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं कलेक्टर सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में किया गया है तथा पक्षकारों की समस्याओं को विधिवत उनका निराकरण किया गया ऐसा थाने कोतवाली के थाना प्रभारी अरुण पांडे ने प्रशस्त कराया।

*इस पहल की हुई सराहना*
कोतवाली बैढ़न में जमीनी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया इसमें कई लोगों को अपने जमीन संबंधी विवादों का निराकरण करने में फायदा मिला उनके विवादों का निपटारा हुआ ऐसा देखकर लोगों ने जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व कोतवाली के कोतवाल अरुण पांडे द्वारा कोतवाली में जिस तरह से शिविर का आयोजन कराया गया उसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह बीच-बीच में ऐसा शिविर लगते रहना चाहिए जिससे हम लोगो का जमीनी विवादो का निराकरण हो सके प्रसासन का यह प्रयास काबिलेतारीफ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *