Home > मध्य प्रदेश > जुवाड़ी शासकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चे रहते भूखे

जुवाड़ी शासकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चे रहते भूखे

अमित पांडेय
सिंगरौली | सरकार बच्चो को स्कूल भेजने से लेकर उनके भोजन तक कि हर ब्यवस्था पर जोर दे रही ताकि कोई बच्चा भूखा और पढ़ाई लिखाई से महरूम न हो सके । लेकिन सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में अधिकारी वर्ग लापरवाही करने में कोई कोताही नही बरत रहे ये लापरवाही करते ही चले जा रहे। ऐसा ही एक मामला शासकीय प्राथमिक पाठशाला जुवाड़ी का आया है | जहाँ विगत दिनों बच्चों को नहीं मिला मध्यान्ह भोजन की जानकारी सामने आई है | इस दिन बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिला घटना 6 सितंबर की है महीने में कई बार बच्चों को नहीं मिलता मध्यान्ह भोजन जब इसकी जानकारी समाज सेवी अमित पांडे को पता चला तो जनशिक्षक सुरेंद्र तिवारी से बात की गई तो उनका कहना है कि मध्यान्ह भोजन का संचालक सालिक दुबे हैं मध्यान्ह भोजन देने का कार्य हर हर महादेव समूह स्व सहायता समूह के द्वारा दिया जाता है | हम कार्यवाही करते हैं ऐसा कहकर इन्होंने पल्ला झाड़ लिया। लेकिन बच्चो से पूछने पर पता चला है कि अक्सर समूह द्वारा बीच बीच मे बच्चों को भोजन नही बांटा जाता है | अब इसमें किसकी लापरवाही कहि जाय या विद्यालय प्रबंधन का जो इसकी सूचना जिला प्रशासन को नही देता या फिर समूह वालो का।लेकिन जो भी है बच्चो के साथ ऐसा ब्यवहार अशोभनीय है। जबकि जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी खुद इतना संवेदनशील है और दिन रात बच्चों की शिक्षा दीक्षा और उनके भोजन की ब्यवस्था हेतु मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश बीच बीच मे देते रहते हैं | लेकिन कुछ समूह प्रबंधन व इनकी निगरानीशुदा अधिकारी कलेक्टर की मंशा पर पानी फेरने पर तुले हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *