Home > मध्य प्रदेश > सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश

सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश

जिला सिंगरौली अमित पान्डेय 
सिंगरौली । सिंगरौली  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के द्वारा जिलें शान्ति व्यवस्था के साथ साथ अपराधो पर अंकुश  लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश  जारी किये गये है।जिसके तहत जिलें सायबर अपराध पर पुलिस की पैनी नजर रखने के साथ साथ सोश ल मिडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को दृड़संकल्प रहने हेतु हिदायत दी गई है।इसके लिए जिलें के पुलिस अधीक्षक श्री जैन के द्वारा सायबर सेल के साथ साथ जिलें समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश  दिया गया है कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाय किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षंम्य नही होगी।अफवाहो से बचे एवं सुरंक्षित रहेः-पुलिस अधीक्षक श्री जैन के द्वारा  आम नागरिको से अपील करते हुये कहां है कि लोकतात्रिक व्यवस्था में सभी को लोकतात्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है लेकिन जब यह विरोध नेत्रित्व वहीन या अनियांत्रित होकर हिंसक रूप धारण कर लेता है तो न केवल यह अपने उदेष्य से भटक जाता है बंल्कि मानवता के लिए इससे ज्याद दुर्भाग्य पूर्ण कुछ नही है वही जब हिसा होती, आग लगती है, उस समय कोई सामुदाय धर्म,जाति, लिंग, उम्र में भेद नही करती है सबको चपेट में ले लेती है अतः किसी भी तरह के अफवाहां में न पड़े  ऐस कृत्य करे जिससे जन धन की हानि न हो।सोशल मिडिया पर विवादित पोस्ट करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाहीः- आगे उन्होने कहा है कि वर्तमान समय पर य देखने में आया है कि सोशल मिडिया फेसबुक वाट्सअप पर किसी भी घटना का विभत्स प्रदर्शन  कर भावनाओं को भड़काया जाता है बिना परिणामो के एवं सत्यता का परीक्षण किये बगैर मैसेज किया जाता जिसका दुसप्रभाव यह होता है कि ऐसी अफवाहे लोगो मं अक्रोष पैदा करती है  एवं हजारो लोग प्रभावित हो जाते है इसके दुषप्रभाव से अतः यह आवष्यक है कि किसी भी वाट्सअप, ग्रुप फेसबुक में वर्ग विषेष सामुदाय विषेष के विरूद्ध अपंत्ति जनकर टिप्पणी करने की घटनाये अपराध की श्रेणी में आती है जो भ0द0वि0 की धारा 504,505,506,एक्ट के तहत दण्डनिय अपराध है।ग्रुoप ऐडमिन पर होगी सख्त कार्यवाहीः- ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रुप एडमिन तत्काल ऐसे मैसेज भेजने वालों को ग्रुप से अलग करे एवं ग्रुप एडमिन ऐसे भ्रम फैलाने वाले मैसेजों को रोके अन्यथा ग्रुप एडमिन के विरूद्ध अपराध पंजीबंद्ध कर दण्डात्मक कार्यवाही होगी।अंत पुलिस अधीक्षक श्री जैन के द्वारा सभी संम्मनित सदस्यो से अपील किया है कि बिना सोचे समझे आवेश में उत्तेजित या किसी के उकसावे में आकर कोई भी अपंत्तिजन कार्य न करे ना ही सोशल मिडिया पर भ्रम फैलाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *