Home > मध्य प्रदेश > डी.एम.एफ. की 50%राशि जिले में ही खर्च हो_कांग्रेस,पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

डी.एम.एफ. की 50%राशि जिले में ही खर्च हो_कांग्रेस,पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को डीएमएफ की राशि को 50% राशि जिले में ही खर्च करने हेतु ज्ञापन सौंपा है श्री द्विवेदी ने कहा कि म.प्र. के सभी जिलों को डी.एम.एफ. की राशि 50 प्रतिशत जिला स्तर एवं 50 प्रतिशत राज्य स्तर पर खर्च करने का नियम केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया है किन्तु केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नियम के विपरित मप्र की शिवराज सरकार ने नियम विरूद्ध 75 प्रतिशत की राशि राज्य को लेने का प्रस्ताव कैविनेट में पारित कर लिया गया है जिसके कारण जिले को मिलने वाली 50% राशि की जगह अब 25% ही उपयोग जिले के विकास हेतु मिलेगीजबकि सिंगरौली जिले में मूलभूत सुविधा सड़क, पाना, बिजली, पर्यावरण स्वास्थ्य सुविधा उच्च शिक्षा हेतु इंजीनियनियरिंग / मेडिकल कालेज एवं अन्य सुवधाएं जिल में उपलब्ध नही है यह 50% फंड यदि जिले में होता तो जिले के सर्वागीण विकास के लिये जिले को फंड के लिए मोहताज नही होना पड़ेगा, अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं रमाशंकर शुक्ल ( कार्यवाहक अध्यक्ष)जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर काग्रेस के पूर्व मंत्री एवम विधायक कमलेश्वर पटेल एवं विधायक पीसी शर्मा ने संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को तत्काल पत्र लिखकर आदेश में संशोधन करने हेतु अनुरोध किया है रमाशंकर शुक्ल (कार्यवाहक अध्यक्ष) ने कहा कि सिंगरौली में खनिज संपदा निकालने के कारण जिले के लोग प्रदूषण, दुर्घटना व अन्य परेशानियों झेल रहे हैं तो इसका उपयोग भी उसी जिले के लोगों के सुविधा के लिए होना चाहिए अन्य जगह इस राशि का इस्तेमाल सर्वदा अनुचित व आपत्ति जनक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *