Home > अवध क्षेत्र > जिला चिकित्सालय में तैयार किये गये आक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षणः

जिला चिकित्सालय में तैयार किये गये आक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षणः

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था देखीः

उन्नाव । (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला चिकित्सालय में तैयार किये गये आक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 पवन कुमार को निर्देश दिये कि आक्सीजन प्लांट से आपूर्ति होने वाली आक्सीजन को जिला अस्पताल के चिन्हित स्थलों के वार्ड संख्या-एक व दो, आइसोलेशन वार्ड, महिला चिकित्सालय, बाल रोग वार्ड आदि स्थानों पर आक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को पूरी तरह से संचालित होने से संतुष्ट हो लें कहीं कोई कमी न रह जाए।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर आक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था को देखा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आक्सीजन प्लान्ट पूरी तरह से क्रियाशील है, जो कमियां रह गई हैं कार्यदायी संस्था से तत्काल पूरी कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के अन्दर आवारा पशुओं के चहल कदमी पर नाराजगी व्यक्त की, निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्था की जाये कि चिकित्सालय भवन के अन्दर कोई भी जानवर न प्रवेश कर पाये।
——————-
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *