Home > मध्य प्रदेश > कोविड सम्बंधित हर क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं कंज़्यूमर केअर आर्गेनाईजेशन और चिरायु के स्वयंसेवक

कोविड सम्बंधित हर क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं कंज़्यूमर केअर आर्गेनाईजेशन और चिरायु के स्वयंसेवक

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक राज कुमार विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन में कई स्वैच्छिक संगठन जिले में अपने स्वयंसेवकों को ले कर लगातार हर दिन कोरोना सम्बंधित जागरूकता देने में अपना योगदान दे रहे हैं। हर वार्ड में अलग अलग संगठन अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे ही संगठन हैं कंज़्यूमर केअर आर्गेनाईजेशन और चिरायु जन कल्याण समिति जिनके वालंटियर, संगठन के अध्यक्ष शशि देव पाण्डेय के नेतृत्व में ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ के तर्ज पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपने अपने कार्यक्षेत्र में गली-गली, हर मोहल्ले में जा कर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए समझाने में लगे हैं। क्या सावधानियां बरतनी हैं, मास्क कैसे लगाना है, मास्क लगाने के बाद बार-बार मास्क को हाथ न लगाना, हाथ धोने के तरीके जैसे कई सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं और टीकाकरण करवाने, और टीका लगने के बाद की सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। संगठन के वालंटियर रविंद्र सिंह, हर दिन सुबह से शाम वार्ड क्रमांक 20, 35 और 36 के रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी संजय खेड़कर के साथ मिल कर रिपोर्ट बनाने, जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कराने, कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कराने एवं फ़ोन लगा-लगा कर सभी का हाल जानने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही यदि किसी की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार तक का प्रबंध कराने में लगे हुए हैं। इसी तरह अमित पाण्डेय और अर्विन्द पाण्डेय वार्ड 36 में लोगों को जागरूकता देने और स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनका कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध कर रहे हैं। तेलगवां पुलिस चेक पोस्ट पर संतोष पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, दीनदयाल शाह, आनंद शाह, ज्ञानेंद्र तिवारी, एवं अमर उपाध्याय अपनी सेवा दे रहे हैं। अशोक पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, संदीप शास्त्री एवं अन्य जरूरत मंदों को राशन की व्यवस्था भी करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *