Home > मध्य प्रदेश > वृक्ष हमे जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं – डॉ रानी अवस्थी

वृक्ष हमे जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं – डॉ रानी अवस्थी

अयोध्या | बच्चे दिव्यांग, मूक बधिर, हमारी आपकी बात सुन नहीं सकते समझ नहीं सकते किन्तु भावनाएं तो है I समझ तो है समाज व देश के लिए सोचते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रोमिनेन्ट पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित मूक बधिर दिव्यांग मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चों ने बरसात के इस मौसम में अपने-अपने घरों में तुलसी उद्यान तथा संस्था में वृक्षारोपण किया और अपने इशारे की भाषा में बताया की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है I वृक्ष हमे जीने के लिए ऑक्सीजन देते है जो की हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है यदि ऑक्सीजन नहीं होगा तो हम जीवित नहीं रह सकते हैं I आज हम जंगल काट रहे हैं जिसका दुष्परिणाम है कि वर्षा कम हो गयी है और खेती के लिए पर्याप्त जल का आभाव है I जंगल काटने से जंगली जानवर भी भाग रहे है और शहरों में प्रवेश कर रहे हैं अतः हम सब का दायित्व है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगायें I उक्त अवसर पर संस्था के प्रबन्धक राघवेन्द्र अवस्थी शिक्षक कुमार वैष्णव तथा संस्था की अध्यक्षा डॉ०रानी अवस्थी एवं मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चे उपस्थित थे I जहाँ संस्था के प्रबन्धक राघवेन्द्र का बच्चों के साथ बराबर स्नेहपूर्ण सहयोग रहता है वही संस्था की अध्यक्ष प्रेरणादायी प्रोत्साहन देती रहती है जिससे वह समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *