Home > स्थानीय समाचार > मा0 मंत्री नगर विकास द्वारा मलिन बस्ती का भ्रमण और दिए सख्त निर्देश

मा0 मंत्री नगर विकास द्वारा मलिन बस्ती का भ्रमण और दिए सख्त निर्देश

लखनऊ | मा0 मंत्री नगर विकास द्वारा प्रातः 7.00 बजे जोन-4 काल्विन कालेज वार्ड स्थित शिवधाम मलिन बस्ती, जोन-7 इस्माइल गंज-प्रथम वार्ड स्थित पानीगॉंव, एवं जोन-5 चित्रागुप्त नगर वार्ड स्थित जाफर खेड़ा मलिन बस्ती का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त (एन0), मुख्य अभियंता (वि0/यॉं0), मुख्य अभियंता (सिविल), जोनल अधिकारी जोन-4, 7 एवं 5, नगर अभियंता जोन-4, 7, 5 एवं कमलजीत सिंह पर्यवेक्षणीय मुख्य अभियंता जोन-4/7 तथा जन प्रतिनिधि श्री सुरेश मिश्रा , वशिष्ट नारायण शुक्ला व अन्य नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थें। निरीक्षण के दौरान निम्नवत् निर्देश दिये गयेः- 1- सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी द्वारा काल्विन कालेज वार्ड स्थित शिवधाम मलिन बस्ती जिसमें काफी घनी आबादी है, में स्थित 4-5 फिट चौड़ी समस्त गलियों का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान उक्त बस्ती में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी तथा सड़कों, नालियों एवं जल निकासी की व्यवस्था भी ठीक पायी गयी। मा0 मंत्रा जी द्वारा उक्त मलिन बस्ती में निवासित लोंगों को कूड़े के पृथकीकरण करने हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया तथा नागरिकों को सफाई कार्य मे सहयोग प्रदान करने के लिए जागरूक किया गया। तदपुपरांत मा0 मंत्रा जी द्वारा हनुमान सेतु से निशातगंज जाने वाले बंधे रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर बंधें के नीचे की ओर कुछ दूरी पर कूड़ा एकत्रित पाया गया, जिस पर मा0 मंत्रा जी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी, जोन-4 को तत्काल उक्त स्थल से कूड़ा हटवाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि भविष्य में बंधे के किनारे किसी भी दशा में कूड़ा न डाला जाय। साथ ही निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जोनल अधिकारी जोन-4 एवं सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। तदुपरांत मा0 मंत्री जी द्वारा पुराना हैदराबाद स्थित कालाकांकर कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी । क्षेत्राय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कालोनी में भवन संख्या-432/36 के सामने स्थित खाली प्लाट के बगल में कूड़ा एकत्रित किये जाने वाले स्थल पर काफी मात्रा में टैम्पो व अन्य वाहन आदि खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे उक्त स्थल पर सफाई नहीं हो पाती है। सम्बन्धित क्षेत्राय एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल से जब वाहन आदि हट जाते हैं तभी सफाई कराया जाना सम्भव हो पाता है। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी, जोन-4 को निर्देशित किया गया कि स्थानीय पुलिस से सहयोग प्राप्त करके उक्त स्थल पर खड़े किये जाने वाले वाहन स्वामियों के नाम की जानकारी प्राप्त कर इनके चालान आदि की कार्यवाही करते हुए तत्काल इन वाहनों को यहॉं से हटवाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार के वाहन आदि खड़े न होने पाय। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल के बगल खाली पड़े प्लाट के भूस्वामी से सम्पर्क करके इसकी चारदीवारी ऊॅंचा करा दी जाय, ताकि यहॉं पर कूड़ा न फेंका जा सके। तदुपरांत मा0 मंत्री जी द्वारा जोन-7 जाते समय फैजाबाद रोड मुख्य मार्ग (इन्दिरा नगर) पर स्थित कजारिया मार्बल के आस-पास का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय सर्विस मार्ग पर कजारिया मार्बल द्वारा काफी मात्रा में मलबा आदि एकत्रित कर रखा गया था। मा0 मंत्रा जी द्वारा स्थल पर पड़े मलबे को तत्काल उठवाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित स्वामियों को तत्काल नोटिस निर्गत कर चालन आदि की कार्यवाही की जाय तथा इनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिर्पोट भी सम्बन्धित थाने में दर्ज करायी जाय। मा0 मंत्रा जी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि फैजाबाद मुख्य मार्ग के किनारे सर्विस रोड पर कुछ आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन रखवा दिये जाये ताकि लोगों द्वारा सड़क पर खुले स्थान पर कूड़ा न डाला जाय। तदुपरांत मा0 मंत्री जी द्वारा जोन-7 इस्माइलगंज प्रथम वार्ड स्थित पानी गांव क्षेत्रा का निरीक्षण किया गया। इस क्षेत्रा में सफाई आदि की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्रा के कुछ लोगों द्वारा अनुरोध किये जाने पर मा0 मंत्रा जी द्वारा हरिहर नगर कालोनी, जो नव विकासमान क्षेत्रा की श्रेणी में आता है तथा अनियोजित रूप से प्राइवेट बिल्डरों द्वारा बसाया गया है, में स्थित भवन सं0-10डी0 हरिहर नगर के आस-पास क्षेत्रा का निरीक्षण किया गया। उक्त भवन के आस-पास 4-5 डेरियॉं संचालित पायी गयी। क्षेत्राय निवासिसों द्वारा उक्त क्षेत्रा में डेरियॉं संचालित होने के कारण जल निकासी बाधित होने एवं गोबर आदि से गंदगी होने के कारण असुविधा होने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-7 श्री अरविन्द राय द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त डेरियों को हटवाये जाने के लिए अभियान चलाये जाने हेतु तिथि नियत है और आगामी 3-4 दिन में पुलिस सहयोग प्राप्त कर इन्हें हटवा दिया जायेगा। मा0 मंत्रा जी द्वारा मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-7 श्री अरविन्द राय को निर्देशित किया गया कि उक्त डेरियों को हटवाये जाने की कार्यवाही दिनांक 08-09-2017 के पहले पूर्ण कर ली जाय और इस सम्बन्ध में की गयी तैयारी से दिनांक 04-9-2017 (दिन सोमवार) की सांय तक मुझे अवगत कराया जाय,। मेरे द्वारा स्वयं पुनः उक्त क्षेत्रा का निरीक्षण दिनांक 8 से 11-9-2017 के बीच आयुक्त, लखनऊ मण्डल, जिलाधिकारी, लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ किया जायेगा। उक्त क्षेत्रा में सिंचाई विभाग के अनुपयोगी नहर पर सिंचाई विभाग कार्यालय से सॉंई मन्दिर एवं पी0डब्लू0डी0 रोड तक साड़क निर्माण के सम्बन्ध में क्षेत्राय अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि सिंचाई विभाग के स्वामित्व में निहित है और सड़क निर्माण कराये जाने हेतु नगर निगम द्वारा सिंचाई विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त करने के लिए अनुरोध पत्रा भेजा गया है तथा इस सम्बन्ध में आयुक्त, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में बैठक हो जाने के उपरांत भी सिंचाई विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मा0 मंत्रा जी द्वारा उक्त भूमि पर सड़क निर्माण हेतु एन0ओ0सी0 प्राप्त किये जाने हेतु सिंचाई विभाग को भेजे गये पत्रों की छायाप्रति उपलबध कराये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि शासन स्तर से प्रयास कर एन0ओ0सी0 दिलायी जा सके।लार्ड मैहर स्कूल चौराहे के सामने स्थित खाली प्लाट पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाने के कारण कूड़ा एकत्रित पाया गया तथा भवन सं0-ए 404 हरिहर नगर (मणि प्रभा निवास) के बगल स्थित खाली प्लाट पर क्षेत्राय निवासियों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है। लार्ड मैहर चौराहे पर स्थित खाली प्लाट के सामने एवं भवन संख्या-404 हरिहर नगर के सामने कूड़े के एकत्रा किये जाने हेतु एक-एक कूड़ेदान रखवाये जाने के निर्देश मौके पर मा0 मंत्रा जी द्वारा दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि लार्ड मैहर स्कूल चौराहे के सामने स्थित खाली पड़े भूस्वामी एवं हरिहर नगर से पटेल नगर जाने पर “सॉेंई अपार्टमेंट“ के बगल रिक्त पड़ी भूमि के भूस्वामी का नामपता ज्ञात कर गंदगी फैलाने के लिए इनका चालान आदि किये जाने की कार्यवाही की जाय एवं इस सम्बन्ध में की गयी कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत भी कराया जाय। तदुपरांत मा0 मंत्रा जी द्वारा जोन-5 अन्तर्गत चित्रागुप्त नगर वार्ड में स्थित जाफर खेड़ा मलिन बस्ती का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यहॉं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्राय निवासियों द्वारा उक्त बस्ती सड़क लेबल से नीचे बसी होने के कारण वर्षा के समय यहॉं पर होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान कराये जाने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित नगर अभियंत, जोन-5 द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त बस्ती में जलनिकासी एवं सड़क निर्माण हेतु रू0 19.00 लाख एवं 49.00 लाख का पृथक-पृथक प्रस्ताव तैयार कर धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन को भेजा गया है तथा धनराशि प्राप्त होने पर कार्य कराया जायेगा। मा0 मंत्रा जी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर आयुक्त अपने स्तर पर पुनः परीक्षण करा लें तथा सर्वप्रथम रू0 19.00 लाख वाले भेजे गये प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करायें। उक्त क्षेत्राय निवासियों द्वारा आलमबाग नहर से लेकर आलमबाग बस स्टैण्ड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने की शिकायत की गयी। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-5 एवं नगर अभियंता, जोन-5 को अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *