Home > स्थानीय समाचार > वृहद रूप से आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

वृहद रूप से आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

लखनऊ । भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यकम का आयोजन किया गया है।दिनांक 26 जनवरी तक निरंतर चलने वाली इस यात्रा के तहत आज लखनऊ में नगर निगम द्वारा वृहद आयोजन को सम्पन्न कराया गया। मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), माननीय पंकज सिंह (विधायक) पूर्व महापौर श्रीमती सयुक्ता भाटिया, अन्य विधायकगण भारतीय जनता पार्टी एवं श्रीमती वसुन्धरा उपमन्यु (नोडल लखनऊ जनपद) में संकल्प यात्रा रथ का आयोजन ज़ोन 05 में किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को राम जी लाल सरदार पटेल वार्ड के अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 500 से अधिक लाभार्थियों ने कार्यकम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और बैंक से जुड़े हुए कैम्प लगाये गये। उक्त कैम्प का लाभ यहां बैठे 500 से अधिक लाभार्थियों ने लिया । आयोजन में माननीय राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी का उदबोधन भी हुआ जिसके बाद लोगों को शपथ दिलवाई गयी। मेरी कहानी जुबानी के तहत जिन लाभार्थियों को आवास या अन्य योजना का लाभ मिला उनसे उनके जीवन में हुए बदलाव के बारे में बातचीत भी की गई। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद हेतु नामित नोडल डॉ० वसुंधरा उपमन्यु महोदया, संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार के साथ पीआईबी निदेशक श्री मनोज वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री अजय जैन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं समस्त कार्य सकुशल पाए जाने पर सराहना भी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *