Home > स्थानीय समाचार > महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई

महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य सचिव मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उ0प्र0 के राज्यपाल द्वारा दिये गये इस बयान की कटु निंदा की है जिसमें उन्होंने उ0प्र0 में संगठित व बड़े अपराधों पर अंकुश लगने की बात कही है। सीपीएम राज्य सचिव मण्डल ने अपने बयान में कहा है कि हाल की दो घटनायें गोण्डा में बलात्कार पीड़िता द्वारा अपराधियों को क्लीन चिट मिलने के बाद आत्महत्या कर लेना व बरेली में दलित को दबंगों द्वारा पेशाब पिलाने की घटना उ0प्र0 की कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं। विदित हो कि गोण्डा की पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक लगायी थी और पहले भी आत्मदाह का प्रयास किया था किन्तु उसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। पूर्व में भी छेड़खानी की शिकार लड़कियों ने पुलिस में शिकायत की थी और कार्यवाही न होने पर आत्महत्या का प्रयास किया था। आगरा में भी छात्रा को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया गया। उ0प्र0 में विशेषकर महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है। उ0प्र0 में बदहाल होती कानून व्यवस्था को नजरंदाज कर माननीय राज्यपाल द्वारा उसे बेहतर बताते हुए बयान देना आपत्तिजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *