Home > स्थानीय समाचार > विजयखण्ड, गोमतीनगर में हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का द्वितीय फॉउंडेशन दिवस

विजयखण्ड, गोमतीनगर में हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का द्वितीय फॉउंडेशन दिवस

लखनऊ | विजयखण्ड, गोमतीनगर में हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का द्वितीय फॉउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए उनके साथ विशिष्ठ अथिति के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक एवं माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहे। माननीय अथितिगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही बुके एवं शाल भेट कर माननीय अथितिगणों का अभिनंदन किया गया। महापौर ने अपने उदबोधन में कहा कि हेल्थ सिटी चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, विशेष रुप से उनके द्वारा चलाये जा रहे ‘स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट’ का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इसमें ग्रमीण एवं दूर दराज के लोगों के कटे-फटे होंठों का निशुल्क इलाज किया जाता है।
धरती पर डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और इस हॉस्पिटल में मरीजों के साथ-साथ उनके साथ आने वाले तीमारदारों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है जिसके कारण वे लोग निःशुल्क ही आपका प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं अस्पतालों का बहुत ही गहरा रिश्ता होता है क्योंकि नगर निगम सफाई का कार्य करता है एवं अस्पतालों में भी सफाई का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि जब वह गुजरात गयी तो वहां पर उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, डॉक्टरों एवं सामाजिक संस्थानों द्वारा एक-एक चौराहे को गोद लिया जाता है जिससे शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में सहयोग प्राप्त होता है वैसे ही महापौर ने मौके पर उपस्थित डॉक्टरों से भी उसका अनुकरण करने की इच्छा जताई जिसका वहां पर सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने में पूरा पूरा सहयोग देने की बात कही। अंत में महापौर ने कहा कि हेल्थ सिटी हॉस्पिटल अपनी सभी सेवाओं पर खरी उतरेगी ऐसी उनकी अपेक्षा है एवं वह कामना करती है कि हॉस्पिटल अपने कार्यों द्वारा नई ऊचाइयों को प्राप्त करे एवं देश में ख्याति प्राप्त करें।
कार्यक्रम में डॉ वैभव खन्ना ने बताया कि हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में 100 बेड्स, 20 क्रिटीकल केयर बेड्स, 4 ऑपेरशन थेटर्स, सी टी स्कैन, 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के अलावा राउंड द क्लॉक फार्मेसी भी उपलब्ध है। वहाँ पर डॉ संदीप गर्ग, डॉ संदीप कपूर, डॉ ए एम सिद्दीकी, डॉ वैशाली जैन, डॉ दिव्या सिंह समेत अनेक डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त माननीय मन्त्री श्री सुरेश खन्ना एवं श्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के कर कमलो द्वारा सड़क का लोकार्पण/नामकरण भी ‘हेल्थ सिटी हॉस्पिटल मार्ग’ के नाम पर किया गया| साथ ही सभी अथितियों द्वारा स्माइल ट्रेन वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया| इस अवसर पर स्थानीय पार्षद संजय सिंह राठौर के साथ पार्षद शैलेन्द्र भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *