Home > स्थानीय समाचार > स्व़च्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न-

स्व़च्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न-

लखनऊ, आरएनएस। मण्डलायुक्त श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में  मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में  स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न बिन्दुओं के सन्दर्भ में  बैठक सम्पन्न हुई।
    बैठक में मण्डलायुक्त ने  मण्डल के सभी जनपदों की स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर निकाय क्षेत्र में निर्मित/निर्माणाधीन घरेलू स्वच्छ शौचालयों की समीक्षा की। समीक्षा में जनपद लखनऊ में स्वीकृत आवेदनपत्रों की संख्या 3070 के सापेक्ष 258 निर्मित है, जनपद रायबरेली में  स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या 5679 के सापेक्ष 457 निर्मित है तथा 4028 निर्माणाधीन है, जनपद हरदोई में स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या 15225 के सापेक्ष 829 निर्मित तथा 4104 निर्माणाधीन  हैं, जनपद सीतापुर में स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या 10551 के सापेक्ष 1348 निर्मित तथा 4989 निर्माणाधीन है, तथा जनपद खीरी में स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या 8685 के सापेक्ष 1220 निर्मित तथा 2446 निर्माणाधीन है।
      मण्डलायुक्त ने  कहा कि  नगर पालिका/ नगर पंचायतों को ओ0डी0एफ0 बनाने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करें। जिले के प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय देखें की कार्य सही ढंग से हो रहा है जो अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरते उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। अन्यथा उन्हे 15 दिन में प्रतिकूल प्रविष्टि मिल सकती है। उन्होने कहा कि व्यावसायिक क्षेत्र में 01 केन्द्र में एक पब्लिक टायलेट अवश्य होना चाहिए। जहां सामुदायिक शौचालय के लिए जगह उपलब्ध नही उसको संज्ञान में लायें। उन्होने कहा कि  पात्र व्यक्ति छूटने नही चाहिए उन्होने कहा सम्बन्धित लाभार्थियों से अधिकारी मीटिंग कर लें तो काफी  दिक्कतें दूर होंगी और कार्य में शीध्रता आयेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक नगर पंचायत में आगामी 15 दिन में 1 या 2 वार्ड में डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन शुरू हो जाना चाहिए।उन्होने कहा कि  दो तीन माह के अन्दर स्वच्छता में तबदीली दिखनी चाहिए।
     बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जनपदों में निर्मित/ निर्माणाधीन कम्युनिटी शौचालय व पब्लिक शौचालय की भी समीक्षा की और कार्यो की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदों में कराये जा रहे कार्यो को जिला वेबसाइट पर लोड किया जाये तथा उसकी रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों  को भी उपलब्ध करायी जाये जिससे जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में रहे कि उनके क्षेत्र में  विकास के क्या-क्या कार्य किये जा रहे है। उन्होने  नगर निकाय क्षेत्र में निर्मित/निर्माणाधीन प्रस्तावित सालिड वेस्ट मैनेजमेण्ट परियोजना की भी विस्तृत जानकारी ली। मण्डलायुक्त कहा कि अतिक्रमण हटाना शासन की प्राथमिकता का कार्य है अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी भूमि का क्षेत्रफल और मूल्य प्रतिदिन मण्डल मुख्यालय पर आन लाइन भेजे ताकि संकलित सूचना शासन को भेजी जा सके। उन्होने कहा कि ग्राम समाज भी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लेखपालवार रिपोर्ट जिलों में बनायी जाये। उन्होने कहा कि  स्वच्छता मिशन तथा अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में जो अच्छा कार्य हो रहा है उसे प्रेस जनप्रतिनिधियों को दिखाये तथा जिले के  वेबसाइट पर डालें।उन्होने कहा कि  लखनऊ के नगर निगम में  अतिक्रमण हटवाने हेतु  जोनलवार अधिकारियों को नामित करते हुए डयूटी लगाई जाये। उन्होने यह भी कहा कि  साल के अन्त तक लखनऊ शहर ओ0डी0एफ0 बनाने के लिए  अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें।
      बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्रीमती सुधा वर्मा, अपर आयुक्त श्री राजेश कुमार राय, समस्त अपर जिलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *