Home > स्थानीय समाचार > मोदी सरकार’’ ने रसोई गैस की बढ़ोत्तरी करके पूंजीपति मित्रों को एक ओर तोहफा दिया : प्रमोद तिवारी,

मोदी सरकार’’ ने रसोई गैस की बढ़ोत्तरी करके पूंजीपति मित्रों को एक ओर तोहफा दिया : प्रमोद तिवारी,

लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा, एवं सदस्य, स्टीयरिंग कमेटी ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार’’ ने होली के ठीक पहले रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेण्डर की बढ़ोत्तरी करके अपने पूंजीपति मित्रों को जहाँ एक ओर तोहफा दिया है वहीं दूसरी तरफ देश के आम आदमी विशेषरूप से गृहणियों की रसोई पर महंगाई का हमला बोला है। घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेण्डर बढ़ा है। और कामर्शियल गेस सिलेण्डर की कीमत हाल में 350 रुपये प्रति सिलेण्डर बढ़ा है जिसका भी परोक्ष रूप से सीधा असर पड़ेगा। श्री तिवारी ने कहा है कि यह सच्चाई सबको मालूम है कि पेट्रोलियम व्यापार पर ‘‘मोदी सरकार’’ के सबसे नजदीकी पूंॅजीपति मित्र और देश के सबसे बड़े व्यापारी अडानी और अंबानी का कब्जा है। बधाई हो अडानी जी, बधाई हो अंबानी जी। मोदी जी और योगी जी आपकी ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ से महंगाई में वृद्धि तो रुक नहीं रही है, अब तो एक ही उपाय बचा है कि आप महंगाई का नाम ही बदल दें, जिससे ‘‘न रहेगा बॉस, और न बजेगी बांसुरी।’’ क्योंकि आपके बूते सरकार चलाना है नहीं, और महंगाई पर आप नियंत्रण करना नहीं चाहते हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस के जमाने में 300 रुपये वाले प्रति सिलेण्डर को आज 1100 रुपये से अधिक में बेंचा जा रहा है। दुनिया की बाजार में पेट्रोलियम पदार्थो में कांग्रेस सरकार के समय मुकाबले वर्तमान सरकार के समय में काफी कमी आई है उसके बाद भी यह बढ़ोत्तरी ‘‘मोदी सरकार’’ की मुनाफाखोरी के सिवाय कुछ नहीं है। कांग्रेस के जमाने में जब गैस सिलेण्डर के दाम बढ़े थे तो वर्तमान में केन्द्र सरकार की एक मन्त्री गले में माला पहन कर हल्ला मचा रही थी और आज जब गैस सिलेण्डर के दाम में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है तो वे ‘‘चुप’’ है और खामोश हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि गत तिमाही में जी.डी.पी. (सकल घरेलू उत्पाद) 4.4 पर आई है। हिंडन बर्ग की रिपोर्ट और अडानी के घोटाले के प्रतिकूल परिणाम देश की जनता के सामने आने लगे हैं, और जी.डी.पी. चालू वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही में 4.4 पर आ गयी है। भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जहांॅ देश की करोड़ों जनता का विष्वास के रूप में उनके जीवन की कमाई जमा है। श्री तिवारी ने ‘‘योगी सरकार’’ से जानना चाहा है कि होली में मिलने वाला ‘‘फ्री’’ गैस सिलेण्डर कब आयेगा? श्री तिवारी ने कहा है कि छूटता जानवरों द्वारा किसानों की कड़ी मेहनत से कमाई फसल का चरा जाना निरंतर जारी है और योगी सरकार विधान सभा में कह रही है कि सारे छुट््टा जानवर गौषालाओं में बन्द हैं। अब उत्तर प्रदेश की जनता ही बताये कि सच क्या है ? और झूठ क्या है ? और इस पर अपना फैसला सुनाये, कि छुट््टा जानवर बाहर घूम रहे हैं और किसानों की फसल चर रहे हैं या फिर गौशालाओं में बन्द हैं। श्री तिवारी ने कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता एवं रामपुर खास की विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा मोना को बधाई दी है कि उन्होंने छूटता जानवरों का मुद््दा विधान सभा में पूरी ताकत के साथ उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *