Home > स्थानीय समाचार > विज्ञान नगरी में तीन दिवसीय इन्नोवेशन फेस्टिवल का पुरस्कारों के साथ भव्य समापन

विज्ञान नगरी में तीन दिवसीय इन्नोवेशन फेस्टिवल का पुरस्कारों के साथ भव्य समापन

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ में तीन दिनों से चल रहे नवप्रवर्तन महोत्सव-2023 को पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। ती दिवसीय इन्नोवेशन फेस्टिवल का उद्घाटन प्रोफेसर जे0 पी0 पाण्डेय, कुलपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ ने किया। वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण, आईएएस,प्रमुख सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 थे। इस तीन दिवसीय महोत्सव में स्कूल, कालेज और इन्नोवेटर्स ,ने अपने अपने नवाचारी मॉडलों को प्रदर्शित किया। वही इसमें स्कूली बच्चों के लिये रोबोटिक्स की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों और प्रौद्योगिकी संस्थानों के कुल सत्तावन नवाचारी माडलों को प्रदर्शित किया गया। जिनकों देखने के लिये आठ हजार से अधिक स्कूली बच्चे और आम दर्शकों ने इन तीन दिनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायीघ् इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने नवप्रर्वतन सेल भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राजीव मनोहर ने नवाचार पर लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान दिया। साथ ही जमीनी स्तर पर होने वाले इन्नोवेशन पर विस्तार से चर्चा की। बच्चों को संबोधित करते हुये समापन दिवस के मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण ने कहा कि बच्चों को प्रश्न पूछने की आदत डालनी चाहिये। नव प्रवर्तन महोत्सव में स्कूल प्रोजेक्ट, कालेज प्रोजेक्ट, इन्नोवेटर्स प्रोजेक्ट और रोबोटिक्स प्रतियोगिता वर्ग के नवाचारी प्रोजक्ट प्रस्तुत किये गये। विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय नवप्रवर्तन महोत्सव में कबाड़ से जुगाड़, तोड़, फोड़ के जोड, शिक्षकों के लिये इन्नोवेटिव टीचिंग कार्यशाला, एरोमा और कैण्डिल कार्यशाला और फैमिली के लिये इन्नोवेटिव चैलेन्ज जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओ को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। नवप्रवर्तन महोत्सव के सफल समापन पर विज्ञान नगरी के परियोजना समन्वयक एम0 अंसारी ने सभी के आगमन के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *