Home > स्थानीय समाचार > प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के भवनों का पंजीकरण प्रारम्भ

प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के भवनों का पंजीकरण प्रारम्भ

लखनऊ । श्री राज कुमार समिति सभागार, नगर निगम लखनऊ मे मा0 महापौर महोदया द्वारा आर्थिक रूप से निर्बल, सबके लिए आवास भागीदारी में किफायती(ए0एच0पी0) घटक के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा निर्मित ‘‘पारा आवासीय योजना’’(जी$3) प्रकार के आवास प्राप्त करने हेतु दिनांक24.01.2024 से 23.02.2024 तक एक माह की अवधि मे पंजीकरण खोला गया है। उक्त योजना सदरौना रोड, मुन्नू खेड़ा, निकट गोकुल ग्राम आवास योजना, पारा, लखनऊ मे निर्माणाधीन है। आगामी एक वर्ष मे सम्पूर्ण योजना का निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण करते हुये कब्जा दिया जाना प्रस्तावित है।
उक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (षहरी) कुल 12788.00 वर्ग0मी0 भूमि पर (जी$3) प्रकार के 264 अद्द इ0डब्लू0एस0 आवासों को पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। रेरा मे पंजीकृत इस योजना के अन्तर्गत, एक अद्द आवास जिसमे एक बहुउद्देषीय कक्ष, एक शयन कक्ष, एक रसोईघर, स्नानागार एवं शौचालय सहित एक बालकनी का प्राविधान किया गया है। एक आवास का कुल सुपर एरिया लगभग 356 वर्गफिट है।
एक अद्द आवास की कुल लागत 6.12 लाख है जिसमे रू0-1.50 लाख केन्द्रीय अषंदान के रूप मे, रू0-1.00 लाख राज्य अषंदान तथा शेष धनराषि रू0-3.62 लाख लाभार्थी द्वारा देय होगा। लाभार्थी द्वारा देय धनराषि मे रू0-12000.00 अनुरक्षण व कार्पस फन्ड सम्मिलित है।
उपरोक्त योजना हेतु इच्छुक लाभार्थी द्वारा समस्त आवष्यक प्रपत्रों की स्कैन कापी के साथ उपरोक्त पंजीकरण अवधि मे ऑनलाइन आवेदन करते हुये रू0-5000.00 पंजीकरण शुल्क के रूप मे ऑनलाइन अंतरित करना होगा। सफल पाये जाने पर पंजीकरण धनराषि को कुल देय धनराषि मे समायोजित कर लिया जायेगा। विवरणिका एवं आवेदन करने हेतु लिंक नगर निगम लखनऊ की वेबसाइट https://lmc.up.nic.in पर दिनांक 25.01.2024 से उपलब्ध होगा।
इन दुर्बल आय वर्ग श्रेणी के भवनों हेतु अधिकतम रू0-3.00 लाख वार्षिक आय वाले परिवार ही पात्र होगेें। अन्य पात्रता एवं शर्ते विवरणिका मे अंकित है। प्रधानमंत्री आवास योजना(षहरी) के अन्तर्गत आवास आवंटित किये जाने हेतु शासनादेष मे वर्णित नियम के अनुसार अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यागंजन, विधवा/एकल महिला, उभयलिंगी, अल्प संख्यक, वरिष्ठ नागरिको को नियमानुसार आरक्षण अनुमन्य है।
पंजीकरण के लिए लिकं प्राप्त करने हेतु ई-मेल आई0डी0- nnleezone6@जीमेल. Com तथा किसी भी आवष्यक सूचना के लिए कार्यालय कार्यअवधि मे निम्नाकिंत दूरभाष नम्बरों पर मो0 8318970618, 7905537279, 8810721574 एवं 8810721520 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *