Home > स्थानीय समाचार > वन माफिया पर वन अधिकारियों ने कसा शिंकजा

वन माफिया पर वन अधिकारियों ने कसा शिंकजा

लखनऊ। लखनऊ राजधानी के कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत आने वाली कोतवाली काकोरी क्षेत्र के अवध वन प्रभाग में वन अधिकारियों ने हरियाली के दुश्मनों यानि वन माफियाओं पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाई है। वन अधिकारियों ने हरियाली पर आरा चलाने वाले को किसी भी सूरत में बख़्शने के मिजाज में नहीं है। वन अधिकारियों के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की अनदेखी करने वाले और अपने को लकड़ी ठेकेदार कहने वाले वन माफिया इलियास पुत्र मुन्ना टिकैतगंज काकोरी लखनऊ हरियाली पर आरा चलाने से बाज नहीं आ रहें हैं। इलियास अपने पर वन अधिकारियों द्वारा हरियाली के विरुद्ध में की गई कार्रवाई को दरकिनार करते हुए हरियाली पर आरा चलाने के लिए बार बार वन अधिकारियों को चुनौती देने पर उतारू हैं। इस गंभीर मुद्दे पर वन अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मौके का मुआयना कर काकोरी में पुलिस में इलियास पुत्र मुन्ना टिकैतगंज काकोरी पर हरियाली के दुश्मन पर गंभीर धाराओं में वन अधिकारी अंकित शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि इससे पहले भी वन माफिया इलियास पुत्र मुन्ना पर हरियाली पर आरा चलाने के   दर्जनों  मामले जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज है। लेकिन यह लकड़ी ठेकेदार इलियास है कि हरियाली पर आरा चलाने के लिए अपनी नज़र गड़ाए हुए । वहीं दूसरी ओर अवध वन प्रभाग के वन अधिकारी किसी भी सूरत में वन माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी क्रम में अवध वन प्रभाग के वन अधिकारियों ने हरियाली के दुश्मनों को चुन चुन कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गंभीर मुद्दे पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लखनऊ रेंज एस के शर्मा ने बातचीत में बताया कि हरियाली पर आरा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हम पूरी तरह सजग है और किसी भी सूरत में हरियाली पर आरा चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर हरियाली के दुश्मन हरियाली पर आरा चलाने के लिए मौके की तलाश में लगे हुए हैं। अब देखना होगा कि वन अधिकारियों की इस मुहिम का लकड़ी ठेकेदारों पर कितना असर होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *