Home > स्थानीय समाचार > शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सृजन फाउंडेशन एवं जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के बच्चों ने सड़क सुरक्षा के तहेत निकाला जागरूकता अभियान

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सृजन फाउंडेशन एवं जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के बच्चों ने सड़क सुरक्षा के तहेत निकाला जागरूकता अभियान

अली आबिद ज़ैदी
 लखनऊ, यातायात नियमानुसार शहर में आज दोपहर 4 बजे से हज़रतगंज चौराहे पर सृजन फाउंडेशन जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बच्चों द्वारा सड़क यातायात नियमों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा अभियान चलाया गया जहां मौजूद एस.आई सुरेन्द्र कुमार साथ कांस्टेबल संतोष कुमार के सहयोग से यह अभियान पूरा हुआ हज़रतगंज चौराहे पर संस्था बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों एवं बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी दी गयी। अब ध्यान के केंद्र यमराज के अवतरण में जयपुरिया इंस्टीट्यूट के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव मौजूद रहे जिन्होंने दो पहिया व चार पहिया वाहन यातायात निमयों का पालन किये बिना चला रहे लोगो को उनको हेलमेट पेहन कर व सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने की हिदायत दी यह अभियान हज़रतगंज चौराहे पर ट्रैफिक SI सुरेंद्र कुमार सिंह एवं कांस्टेबल संतोष कुमार के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 

सृजन फाउंडेशन की तरफ से अरुण प्रताप सिंह, डॉ अमित सक्सेना, पूजा माहेश्वरी, आनवी माहेश्वरी, डॉ अर्चना सक्सेना, के साथ मुक्तेश साहनी, सागर मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे। जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ के PGDM (FS) के स्टूडेंट्स अनिकेत श्रीवास्तव, समरीन खान, सूर्यांश सेंगर उपस्थित रहे व लोगो को यातायात नियमो के लिए जागरूक किया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *