Home > स्थानीय समाचार > उपचाराधीन कोविड 19 मरीज की मृत्यु के बाद, एक दर्जन से अधिक लोगों ने, अस्पताल परिसर में घुसकर,डाक्टरों,नर्सों से की मारपीट।

उपचाराधीन कोविड 19 मरीज की मृत्यु के बाद, एक दर्जन से अधिक लोगों ने, अस्पताल परिसर में घुसकर,डाक्टरों,नर्सों से की मारपीट।

पुलिस की मौजूदगी में भी मारा,
13 दिन बाद फिर आकर दी जान से मारने की धमकी।

अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस कमिश्नर, सी एम ओ और सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

लखनऊ।  सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरसवाँ अर्जुनगंज स्थित एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल में भर्ती अंबेडकर नगर जिले से आए कोविड 19 से संक्रमित महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरीज के साथ आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में घुसकर डाक्टर,नर्स,और अन्य कर्मचारियों को जमकर पीटा। अस्पताल के प्रबंधक ने पुलिस कमिश्नर, सी एम ओ, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
डॉक्टर विनोद तिवारी (न्यूरो सर्जन) का “एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल,नाम से सरसावा अर्जुनगंज, में अस्पताल है। 24 अप्रैल 2021 को कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा कोविड़ अस्पताल दिनांक 22-05-2021 शाम को 6:30 बजे श्रीमती शैला मिश्र, पत्नी सुनील मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष , निवासिनी मलीपुरम अंबेडकर नगर, का इलाज शुरू किया गया।पहले ही बताया गया कि बचने के चांसेस न के बराबर है, फिर भी आई सी एम आर की गाइड लाइंस के मुताबिक उनका इलाज शुरू किया गया, 25-05-2021 की रात 2:15 बजे इनका देहांत हो गया।
इनके साथ वाले तीमारदारों सुनील मिश्रा तथा 12 अन्य अज्ञात ने डॉक्टर , ड्यूटी स्टाफ , नर्सेज , वार्ड बॉय , रिसेप्शनिस्ट , सफाई कर्मचारी जो भी मौके पर था, उसको बहुत मारा । मुझे जानकारी मिली तब 112 पर फोन किया गया कुछ समय पश्चात पुलिस आई,परंतु पुलिस के सामने भी रिसेप्शनिस्ट को मारते रहे, और पुलिस मूक दर्शक बनकर सारा नजारा देखती रही । इन तीमारदारों में ज्यादातर लोगों ने शराब पी रखी थी । देहांत के उपरांत तीमारदारों द्वारा मृतक का शव पुलिस के सामने ही बिना किसी बैग में शील किये कोविङ -19 के प्रोटोकॉल के विरुद्ध गाड़ी में रखे और धमकी देते हुए कहा कि 13 दिन बाद आएंगे, रिसेप्शनिस्ट को मारने की धमकी और बर्लिंगटन चौराहे पर लटकाने की बात की। यह बात भी पुलिस के सामने कहा परंतु पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सारा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है।
इस मामले में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह बताते है कि मारपीट मामले में तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है।
श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *