Home > अवध क्षेत्र > लालपुर पंचायत में शपथ ग्रहण के बाद लगाए गए पौधे

लालपुर पंचायत में शपथ ग्रहण के बाद लगाए गए पौधे

कोरोना के इस दौर ने वृक्षों के महत्व को समझाया।

संवाददाता मोहम्मद यूसुफ
निघासन खीरी। जहाँ आज कई प्रधानों ने शपथ ग्रहण कर कसम खाई की सच्ची लगन निष्ठा से काम कर सिर्फ और सिर्फ विकास की गंगा बहाएंगे तो वही विकासखण्ड निघासन की ग्राम पंचायत लालपुर ने एक अनोखी मिशाल पेश की, वो मिशाल शपथ ग्रहण के मौके के सबसे हसीन पल थे जहां एक तरफ शपथ ग्रहण खत्म हुआ तो दूसरी तरफ उन हसीन पलों को संजोया जाने लगा।
जी हाँ पेंड जिसकी जरूरत को शायद हम लोग काफी हद तक समझ गए होंगे क्योंकि कोरोना के इस दौर में ऑक्सीजन रूपी इन वृक्षों को बहुत याद किया गया।
जहां लालपुर पंचायत के बुद्धापुरवा प्राथमिक विद्यालय में शपथ ग्रहण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज, ग्राम प्रधान पुत्र राहुल यादव व पंचायत के प्रिय जीआरएस सुरजीत कश्यप ने मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज ने कहा कि इस बार नवागत प्रधान के साथ मिलकर पंचायत में अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएंगे जिससे पंचायत हरीभरी दिखे।
प्रधान पुत्र राहुल यादव ने कहा कि पंचायत में विकास की गंगा बहेगी व हर तरह से पंचायत वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
जीआरएस सुरजीत कश्यप ने भी खंडविकास अधिकारी आलोक वर्मा के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज की सराहना करते हुए कहा कि हमारे ऊर्जावान बीडीओ जिनका मार्गदर्शन समय-समय पर हमें मिलता आया है जिसके चलते पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज के साथ मिलकर पंचायत में काफी कार्य करवाया जो ग्रामवासियों से छिपा नही।
ये तो सच है कि जीआरएस सुरजीत कश्यप ने पंचायत में काफी सराहनीय कार्य करवाये जो समय-समय पर शोषलमीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से वायरल भी हुए।
जीआरएस के द्वारा कराए गए कार्य दिखते है न कि हवाहवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *