Home > स्थानीय समाचार > उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन  का भण्डारा हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन  का भण्डारा हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

लखनऊ, आरएनएस। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस पुनीत अवसर पर अनेक वरिष्ठ राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने इस विशाल भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण एवं वितरित किया एवं लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया। इससे पहले, प्रमुख सचिव, सूचना, उ.प्र. श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. ने प्रसाद वितरण कर भण्डारे का शुभारम्भ किया। भण्डारे में अनेक गणमान्य हस्तियों सर्वश्री श्री श्रीकान्त शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उ.प्र., श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री, महिला एवं परिवार कल्याण, उ.प्र., श्री रमापति शास्त्री, समाज कल्याण, उ.प्र., श्री सुरेश पासी, राज्यमंत्री, आवास, वाणिज्यिक शिक्षा एवं प्रतिभा विकास, उ.प्र., श्री प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सदस्य, श्री अरविन्द कुमार, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, गृह, डा. अनिल कुमार पाठक, आई.ए.एस, श्री सुधेश कुमार ओझा, आई.ए.एस., नवाब मीर जाफर, श्री संदीप बंसल, अध्यक्ष, आदर्श व्यापार मंडल, उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, महामंत्री श्री अब्दुल वाहिद व ऐसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों समेत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पदाधिकारियों ने प्रसाद चखकर हिन्दू-मुस्लिम एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता यह रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों खासकर मुस्लिम वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की नई ईबारत लिखी।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, सूचना, उ.प्र. ने कहा कि श्री हनुमान जी का यह विशाल भण्डारा लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता को बनाये रखने में बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ ही आध्यात्मिक विकास के साधन भी हैं। इस अवसर पर भण्डारे में पधारे कई गणमान्य हस्तियों ने भी अपने विचार रखे।
उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वाहिद ने सभी आगन्तुकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह विशाल भण्डारा वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने को सतत् प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के मकसद से बड़े मंगल पर विशाल भण्डारे और रमजान के मुबारक मौके पर रोजा इफ्तार हर साल आयोजित कराता है एवं इसके माध्यम से समाज में भाईचारे का संदेश प्रवाहित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *