Home > स्थानीय समाचार > बकाया गृहकर जमा न करने के कारण यू.पी. एग्रो इंटस्ट्रीयल कार्पोरेशन लि. का खाता सीज

बकाया गृहकर जमा न करने के कारण यू.पी. एग्रो इंटस्ट्रीयल कार्पोरेशन लि. का खाता सीज

लखनऊ नगर निगम
अवध की आवाज़
लखनऊ। नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार नगर निगम लखनऊ द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज जोनल अधिकारी जोन-2 श्री अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में मालवीय नगर वार्ड में यू.पी. एग्रो इंटस्ट्रीयल कार्पोरेशन लि. पर बकाया सामान्य कर रु. 66,00,228 (रु. छाछठ लाख दो सौ अट्ठाइस मात्र) बकाया होने तथा निरन्तर प्रयासो के पश्चात भी भुगतान न किए जाने पर पंजाब नेशनल बैंक, ऐशबाग में संचालित खाता संख्या 240500210014560 को सीज/अभिहरण करने की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में कर अधीक्षक सदानन्द, राजस्व निरीक्षक व अन्य उपस्थित रहें।

उपरोक्त के अतिरिक्त जोनल अधिकारी जोन-7 श्री चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें निम्नवत् कार्यवाही करते हुए भवन सील किए गए :-
1. लोहिया नगर वार्ड में सेक्टर-1 विकास नगर स्थित दुकान संख्या 1/138बी-सीसी श्री हुमा रिजवार पर बकाया रु. 2,26,993
2. विकास नगर सेक्टर-2 स्थित भ.सं. 2/176 श्री अमित बहादुर पर बकाया रु. 1,60,650
3. विकास नगर सेक्टर-2, दीप प्लाजा, भ.सं. यूजीएफ/जी-001 श्री इशरत अली पर बकाया रु. 50,395
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य 4 व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रु. 2,30,000 मौके पर जमा कराया गया। विकास नगर क्षेत्र में दुकानों पर मुनादी की कार्यवाही की गयी जिसमें भुगतान हेतु 2 दिवस का समय दिया गया। इस कार्यवाही में कर अधीक्षक श्री आर.एस. कुशवाहा व श्रीमती रीता वाजपेयी, राजस्व निरीक्षक तथा अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *