Home > स्थानीय समाचार > तीसरी आँख के जरिए पुलिस रखेगी चप्पे चप्पे पर नज़र-सुजीत पाण्डेय।

तीसरी आँख के जरिए पुलिस रखेगी चप्पे चप्पे पर नज़र-सुजीत पाण्डेय।

मोहनलालगंज की तरह जनपद के अन्य थानों पर बनेंगे विवेचना कक्ष, पुलिस कमिश्नर ने कोतवाल जीडी शुक्ला की जमकर की सराहना
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस ने जनसहयोग के जरिए समूचे कस्बे में डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दो दर्जन प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए है। जिसकी माॅनिटरिगं के लिये कस्बे में नवर्निमित चौकी पर मार्डन कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। सोमवार को सीसीटीवी कैमरो की माॅनिटरिगं के लिये बने मार्डन कन्ट्रोल रूम का पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा लोकार्पण किया गया। इस मौके पर डीसीपी(दक्षिणी) रईस अख्तर भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सबसे पहले हाथों को सेनेटाइज करने के साथ अपनी थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद कार्यालय, शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, आगन्तुक कक्ष सहित परिसर का निरीक्षण किया। जनपद के अन्य थानों पर भी बनेंगे मोहनलालगंज कोतवाली जैसे विवेचना कक्ष पुलिस कमिश्नर ने उपनिरीक्षकों की विवेचना के लिये मोहनलालगंज में बने अत्याधुनिक विवेचना कक्ष का निरीक्षण करने के साथ विवेचना कक्ष की जमकर सराहना की। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि मोहनलालगंज कोतवाली जैसा ही अत्याधुनिक सुविधओं से युक्त विवेचना कक्ष जनपद के सभी थानों में बनवाया जायेगा ताकि उपनिरोक्षकों को भी आसानी होगी।कोतवाल जीडी शुक्ला की जमकर की सराहना
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के द्वारा मोहनलालगंज कोतवाली में पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए जनसहयोग से कराये गये गये विकास कार्यो की जमकर सराहना की। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि जिस तरह कोतवाल जीडी शुक्ला ने जनसहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस कस्बे सहित हाइवे पर होने वाले अपराधों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सार्थक प्रयास किये हैं उससे अराजकतत्वों पर हमेशा तीसरी नजर द्वारा ध्यान देने से पुलिस का काम भी आसान होगा। इस मौके पर मोहनलालगंज एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, काकोरी एसीपी कासिम आब्दी, कोतवाल जीडी शुक्ला, धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार सोनकर मौजूद रहे।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *