Home > स्थानीय समाचार > यूपीसीएलडीएफ चैयरमैन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रदांजलि कहा एकता अखंडता के समर्थक थे डाॅ० मुखर्जी।

यूपीसीएलडीएफ चैयरमैन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रदांजलि कहा एकता अखंडता के समर्थक थे डाॅ० मुखर्जी।

 मोहनलालगंज। भारत की एकता-अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित करने वाले महान राष्ट्रभक्त व जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए उ०प्र०राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीसीएलडीएफ) के चेयरमैन एवं उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज उनके 66वें बलिदान दिवस पर  लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में सरोजनीनगर दक्षिण-2 मण्डल के बूथ संख्या-304 पर रहकर उनके चरणों में पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत की परिकल्पना करते हुए “एक भारत-श्रेष्ठ भारत”, तथा एक देश में एक विधान, निशान एवं एक प्रधान का सपना देखा था और उसी संकल्प और सपने को साकार करने हेतु वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े थे। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। इस दिन को हम सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि आज डॉ. मुखर्जी की देह तो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका बलिदान हमें मातृ भूमि के लिए जीने की प्रेरणा सदैव देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि 135 करोड़ देशवासियों के संकल्प “जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है” को ध्यान में रखते हुए तथा डाॅ० मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को पूर्ण रूप से समाप्त करके देश के बलिदानियों के सपनों को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *