Home > स्थानीय समाचार > तिरंगी राखियां बांध कर नन्हें-मुन्नों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

तिरंगी राखियां बांध कर नन्हें-मुन्नों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

तिरंगे के तीनों रंगों से सराबोर रहा रक्षाबंधन का त्यौहार
लखनऊ। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन का पर्व एक साथ आने से बच्चों में बहुत ही जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। इसकी जीती जागती मिसाल बुधवार को राजधानी के आलमबाग में ए प्लस स्कूल में दिखी। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने एक दूसरे की कलाईयों पर तिरंगी राखियां बांध कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रधानाचार्य ज्योति ठाकुर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ए प्लस स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार तिरंगे के तीनों रंगों से सराबोर रहा। बच्चे काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं और आज उन्होंने तीन रंगों से सजी राखियां एक दूसरे को बांध कर अपनी खुशी का इजहार किया। अध्यापिका कोमल सिंह, रिचा मिश्रा और पूजा गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने ना केवल ड्राइंग कापियां तिरंगे रंग से सजाई बल्कि रंगबिरंगी राखियां बना कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई। दोहरी खुशी के इस अवसर पर ए प्लस स्कूल की तरफ से नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी, जिसने विद्यार्थियों की खुशियों में चार चांद लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *